सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

एनएफओ 12 जुलाई को बंद होगा
उदयपुर।
सचिन बंसल के बीएफएसआई समूह नवी की सहभागी नवी म्यूचुअल फंड ने अपना नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड लांच किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो निफ्टी 50 इंडेक्स का अनुसरण करेगी वह भी किसी भी अन्य इंडेक्स योजनाओं की तुलना में सबसे कम लागत के साथ। पैसिव फंड कैटेगरी में 10-दिवसीय एनएफओ 3 जुलाई को खुला है और 12 जुलाई को आवेदन के लिए बंद हो जायेगा। निवेशक ग्रो, पेटीएम मनी, जेरोधा कॉइन, इंड मनी इत्यादि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से या अपने निकटतम वितरकों से संपर्क करके निवेश कर सकते हैं। योजना का निवेश उद्देश्य निफ्टी 50 इंडेक्स वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करके निफ्टी 50 इंडेक्स के बराबर रिटर्न प्राप्त करना है।
प्रत्यक्ष योजना की पेशकश के लिए फंड द्वारा प्रस्तावित 0.06 प्रतिशत एक्सपेंस रेश्यो, सूचकांक योजनाओं की श्रेणी में अब तक का सबसे कम है। इंडेक्स फंड्स के लिए कैटेगरी एवरेज एक्सपेंस रेश्यो 0.25 प्रतिशत है और कई मौजूदा इंडेक्स फंड्स 0.15 प्रतिशत से 0.20 प्रतिशत के दायरे में एक्सपेंस चार्ज कर रहे हैं। नवी की नई योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त होगी जो लंबी अवधि की पूंजी बढ़त, निफ्टी 50 इंडेक्स द्वारा कवर की गई प्रतिभूतियों में निवेश और बाजार की दिग्गज कंपनियों के विकास साथ बढऩा चाहते हैं।
नवी एएमसी लि. के एमडी और सीईओ सौरभ जैन ने कहा कि सभी फंडों में पेशेवर पोर्टफोलियो मैनेजर होते हैं। इंडेक्स फंड के साथ, निवेशकों को शेयरों को चुनने के लिए विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। इंडेक्स फंड के माध्यम से समान गुणवत्ता वाले पेशेवर पोर्टफोलियो प्रबंधन प्रदान करते हुए निवेशक को वास्तविक लाभ एक्सपेंस रेश्यो को कम करके लाया जाता है। हमारे भागीदारों के साथ काम करते हुए और हमारी प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि का लाभ उठाते हुए, नवी ने प्रत्यक्ष योजना की पेशकश के लिए लागत को घटाकर 0.06 प्रतिशत कर दिया है, जो कि आज की सूचकांक योजनाओं की श्रेणी में सबसे कम है। हमारा लक्ष्य निवेशकों को सर्वोत्तम संभव कीमत पर निवेश के अवसर प्रदान करते रहना है। इस कम-लागत इंडेक्स फंड की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब कई एएमसी अपने एक्सपेंस रेश्यो में तेजी से बढ़ोतरी कर रही हैं। संयोग से, अमेरिकी बाजारों ने पेसिव क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी है, जिसमें पेसिव फंडों का एयूएम में लगभग 40 प्रतिशत योगदान है और सबसे बड़ा यूएस एएमसी, वेंगार्ड कम लागत वाले निवेश विकल्प प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Related posts:

कोलगेट द्वारा भारत में पहला रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब लॉन्च

एचएसआईएल की ‘फोन उठाओ क्लास चलाओ’ पहल शुरू

एचडीएफसी बैंक और शॉपर्स स्टॉप ने को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए

सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’

Hindustan Zinc Creates History, Women take on Night Shifts in Mining Operations

HDFC Bank and CERSAI hostedan awareness programme on Central KYC Record Registry

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

डेयरी फार्मिंग से हो रहा आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण

ऋतिक रोशन के साथ माउंटेन ड्यू ने लॉच किया नया अभियान

JK Tyre & Industries Ltd appoints Anuj Kathuria as President (India)

वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *