सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

एनएफओ 12 जुलाई को बंद होगा
उदयपुर।
सचिन बंसल के बीएफएसआई समूह नवी की सहभागी नवी म्यूचुअल फंड ने अपना नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड लांच किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो निफ्टी 50 इंडेक्स का अनुसरण करेगी वह भी किसी भी अन्य इंडेक्स योजनाओं की तुलना में सबसे कम लागत के साथ। पैसिव फंड कैटेगरी में 10-दिवसीय एनएफओ 3 जुलाई को खुला है और 12 जुलाई को आवेदन के लिए बंद हो जायेगा। निवेशक ग्रो, पेटीएम मनी, जेरोधा कॉइन, इंड मनी इत्यादि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से या अपने निकटतम वितरकों से संपर्क करके निवेश कर सकते हैं। योजना का निवेश उद्देश्य निफ्टी 50 इंडेक्स वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करके निफ्टी 50 इंडेक्स के बराबर रिटर्न प्राप्त करना है।
प्रत्यक्ष योजना की पेशकश के लिए फंड द्वारा प्रस्तावित 0.06 प्रतिशत एक्सपेंस रेश्यो, सूचकांक योजनाओं की श्रेणी में अब तक का सबसे कम है। इंडेक्स फंड्स के लिए कैटेगरी एवरेज एक्सपेंस रेश्यो 0.25 प्रतिशत है और कई मौजूदा इंडेक्स फंड्स 0.15 प्रतिशत से 0.20 प्रतिशत के दायरे में एक्सपेंस चार्ज कर रहे हैं। नवी की नई योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त होगी जो लंबी अवधि की पूंजी बढ़त, निफ्टी 50 इंडेक्स द्वारा कवर की गई प्रतिभूतियों में निवेश और बाजार की दिग्गज कंपनियों के विकास साथ बढऩा चाहते हैं।
नवी एएमसी लि. के एमडी और सीईओ सौरभ जैन ने कहा कि सभी फंडों में पेशेवर पोर्टफोलियो मैनेजर होते हैं। इंडेक्स फंड के साथ, निवेशकों को शेयरों को चुनने के लिए विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए अधिक भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। इंडेक्स फंड के माध्यम से समान गुणवत्ता वाले पेशेवर पोर्टफोलियो प्रबंधन प्रदान करते हुए निवेशक को वास्तविक लाभ एक्सपेंस रेश्यो को कम करके लाया जाता है। हमारे भागीदारों के साथ काम करते हुए और हमारी प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि का लाभ उठाते हुए, नवी ने प्रत्यक्ष योजना की पेशकश के लिए लागत को घटाकर 0.06 प्रतिशत कर दिया है, जो कि आज की सूचकांक योजनाओं की श्रेणी में सबसे कम है। हमारा लक्ष्य निवेशकों को सर्वोत्तम संभव कीमत पर निवेश के अवसर प्रदान करते रहना है। इस कम-लागत इंडेक्स फंड की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब कई एएमसी अपने एक्सपेंस रेश्यो में तेजी से बढ़ोतरी कर रही हैं। संयोग से, अमेरिकी बाजारों ने पेसिव क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी है, जिसमें पेसिव फंडों का एयूएम में लगभग 40 प्रतिशत योगदान है और सबसे बड़ा यूएस एएमसी, वेंगार्ड कम लागत वाले निवेश विकल्प प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Related posts:

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Rajasthan Born Michelin Plate Winner Chef DAYSHANKAR SHARMA Launches Delivery & Home Dining Experien...

Flipkart adds over 14,000 kiranas for delivery in Northern India ahead of the festive season

जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

Steel Exchange India Ltd To Raise Rs.600 cr

हिन्दुस्तान जिंक साइंस बेस्ड टार्गेट्स इनिशिएटिव के साथ 2050 तक ‘नेट-जीरो' उत्सर्जन तक पंहुचने के दी...

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में आगमन

हिन्दुस्तान जि़ंक के दूसरी तिमाही एवं छः माही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint

JK TYRE ENTERS INTO A PARTNERSHIPWITH JBM AUTO LTD.

Hindustan Zinc Raises Awareness on Water Conservation through 18 Street Plays