जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

2800 से अधिक सखियों ने हर्षोल्लास से की भागीदारी

उदयपुर : मंजरी फाउंडेशन और सखी समृद्धि समिति द्वारा जावर स्टेडियम एवं जिंक स्मेल्टर देबारी में सखी समृद्धि समिति द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सखी उत्सव का आयोजन अयोजित किया गया। जावर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम मुरारी, आईबीयू सीईओ, जावर माइंस, सीटी प्रेमनाथ वरिष्ठ अध्यक्ष, जावर माइंस मजदूर संघ, सरपंच चिन्नीलाल पंचायत चनावदा, जतिन गुप्ता शाखा प्रबंधक, उदयपुर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उपस्थित थे। वहीं देबारी में आयाजित कार्यक्रम में पुलिस उपअधीक्षक चेतना भाटी, डॉ. राजश्री गांधी, मानस त्यागी-आईबीयू सीईओ, देबारी लेड-जिंक स्मेल्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर जावर आईबीयू के सीईओ राम मुरारी ने सभी सखियों को स्वतंत्र बनने, अपनी आवाज उठाने, सही समय पर सही सवाल पूछने और कभी हार न मानने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी सखियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, साथ ही महिला संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमेशा के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। सखियों को साथ मिलकर अपने सपनों को पूरा करने का आव्हान किया।

देबारी में आयेजित कार्यक्रम में चेतना भाटी ने कहा कि आज के सखी उत्सव में, मैं सिर्फ बेटियों और महिलाओं को ही नहीं, बल्कि भविष्य की सफल अग्रणी महिलाओं को भी देख रही हूँ। हम अपना ध्यान शादी के खर्चों के बोझ से हटाकर शिक्षा और सशक्तिकरण पर केंद्रित करें। साथ मिलकर, आत्मविश्वास, नए कौशल सीखने की लगन और एक-दूसरे की आकांक्षाओं के लिए सहयोग का नेटवर्क बनाकर, हम सभी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। इस तरह हम न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ी की अपनी सभी बहनों के लिए कहानी को फिर से लिखते हैं। हम वो शक्ति बने, जो उज्ज्वल, पूर्ण भविष्य के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाती है।

सखी उत्सव में सितोलिया , गोला फेक, म्यूजिकल चेयर, मटकी रेस, रस्सा कस्सी, कबाड़ी, जलेबी रेस, फुटबॉल प्रतियोगिता और बाल विवाह और महिला शिक्षा के बारे में उठोरी कार्यक्रम के तहत् दो नाटक का मंचन किया गया। भजन कीर्तन और राजस्थानी गानो पर नृत्य, महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। बढ़तें तापमान के बवजूद उत्साह में कोई कमी नहीं थी। कार्यक्रम का आयोजन सी.एस.आर के तहत् किया गया, जिसमें 2800 से अधिक सखी, ग्रामीण महिलाओं, महिला कर्मचारियों और जिंक परिवार के सदस्यों ने परिवार, समाज और देशों को मजबूत करने का प्रयास किया। खेल प्रतियोगिता की प्रतिभागियों और विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। सखी उत्सव में सखी शक्ति समिति, सखी फेडरेशन की अध्यक्ष जावर मंजू मीना एवं सखी प्रेरणा महासंघ देबारी की अध्यक्ष दुर्गा नागदा ने वर्ष भर की परियोजना की जानकारी दी। समूह की महिलाओं द्वारा लोक नृत्य और लोकलुभावन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के साथ ही सीएसआर के परियोजनओं सखी, समाधान, जिंक कौशल शिक्षा संबंल, माइक्रोइंटरप्राइजेज और इंडिया पोस्ट के उत्पादों एवं कार्यो की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी गई। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 5 जिलों उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौडगढ़ और उत्तराखंड के पंतनगर में सखी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जावर माइंस के आस-पास के क्षेत्र में 400 से अधिक सखी समूहों जुड़कर 5081 से अधिक एवं देबारी में 394 सखी समूह 5294 महिलाएं लाभान्वित रही हैं।

Related posts:

In a first, Hindustan Zinc deploys India’s first ever Battery-Operated Vehicle into underground mini...

रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू

Rajasthan’s first SEBI approved CAT1 fund by Marwari Catalysts

पिम्स कैंपस में इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवि विश्नोई का छात्रों से संवाद

HDFC Bank @25 to plant 25 lakh trees, digitise 2500 classrooms

टैफे – Be a #FarmDost अभियान की ‘100 फार्मर्स. 100 स्टोरिज़’ फ़ोटो और वीडियो स्टोरी प्रतियोगिता शुरू

शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

राजस्थान के कौस्तुभ ने हिन्दुस्तान जिंक और स्मृतियां टैलेंट हंट ‘प्रतिभा‘ का विजेता बनकर विश्वस्तर प...

पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे

वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया

सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

Nuvoco launches Concreto Green – a High Performance Cement Uses up to 25% less water; enhancing sust...