सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024

निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया से लोकतंत्र को मजबूत करेंः जिला निर्वाचन अधिकारी
सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण
बूथों के लिए रवाना हुए दल
उदयपुर।
विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवम्बर को होगा। इसके लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक जे विजयारानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण उपरान्त मतदान दलों ने आवंटित बूथों के लिए प्रस्थान किया। दोपहर पश्चात दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। दलों ने बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मतदान 13 नवम्बर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पूर्व प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल होगा।


मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया दुनिया के लिए अध्ययन का विषय रही है। मतदान कर्मी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तथा निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराते हुए लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करें। उन्होंने कार्मिकों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने तथा चुनाव प्रक्रिया को दुषित करने वाली गतिविधियों से दूर रहते हुए आमजन में निष्पक्ष निर्वाचन का भरोसा कायम रखने की भी हिदायत दी।
इससे पूर्व आरक्षित सहित कुल 363 मतदान दलां का प्रशिक्षण फतह स्कूल मैदान में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा आदि ने मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आर्ब्जवर को दायित्व और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। कार्मिकों को प्रशिक्षण उपरान्त रवानगी से पूर्व प्राप्त की जाने वाले सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर की जाने वाले तैयारियों, मॉक पॉल, मुख्य मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पश्चात ईवीएम-वीवीपेट संधारण, मतदान केंद्र से मुख्यालय वापसी तथा सामग्री जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रपत्रों के संधारण की भी जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने दल रवाना :
विधानसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को सलूम्बर क्षेत्र में प्रस्तावित मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मतदान दल फतह स्कूल से रवाना हुए। अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात दलों ने वहां बने काउंटर से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट सहित मतदान से जुड़ी सभी सहायक सामग्री प्राप्त की। इसके बाद कार्मिक सामान उठाकर उत्साह के साथ अपने आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।

एक नजर में….
13 नवम्बर 2024 को होगा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में मतदान
07 बजे सुबह प्रारंभ होगा मतदान
06 बजे शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
5.30 बजे सुबह होगा मॉक पोल
6 कुल प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
297977 मतदाता हैं सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में
151547 पुरुष मतदाता हैं सलूम्बर में
146430 महिला मतदाता हैं
296 मुख्य व 6 सहायक बूथों पर होगा मतदान
1500 लगभग कार्मिक नियोजित हैं निर्वाचन प्रक्रिया में
8 सखी बूथ बनाए गए हैं विधानसभा क्षेत्र में
1 दिव्यांग बूथ रहेगा विधानसभा क्षेत्र में
8 युवा बूथ पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदान कर्मी रहेंगे तैनात

Related posts:

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में भेंट की 

Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar

जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *