सयाजी ग्रुप ने उदयपुर में अपना पहला होटल ‘एनराइज बाय सयाजी’ लॉन्च किया

उदयपुर। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के मशहूर ब्रांड, सयाजी होटल्स, ने उदयपुर में अपने पहले होटल के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। ‘एनराइज बाय सयाजी’ लक्जरी, आराम और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य का एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है जो उदयपुर की आतिथ्य परंपरा को पुनर्परिभाषित करेगा। ‘एनराइज बाय सयाजी’ के 50 सुसज्जित कमरे मेहमानों को अद्भुत नजारे, शानदार सूर्यास्त और शहर के शोरगुल से दूर राहत देते हैं। शांत परिवेश के बीच स्थित, ‘एनराइज बाय सयाजी’ में मेहमान अपने एहसासों को फिर से तरोताजा कर सकते हैं और अपने प्रवास को यादगार बना सकते हैं।
‘एनराइज बाय सयाजी’ के विशाल लॉन 25000 वर्गफीट और 45000 वर्गफीट में, और इसका शानदार बॉल-रूम 5000 वर्गफीट में फैला हुआ है, जो भव्य कार्यक्रमों और शादियों की मेजबानी के लिए बिल्कुल सही है। होटल में एक मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां है जो मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की एक विस्तृत रेंज परोसने का वादा करता है। स्थानीय स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खानपान तक, ‘एनराइज बाय सयाजी’ का रेस्तरां हर तरह का ज़ायका पेश करता है जो हर मेहमान के स्वाद के अनुसार तृप्तिदायक आनंद देता है। मेहमानों के सेहत और आराम को बेहतर बनाने के लिए, होटल में एक सुकूनदायक स्पा भी है। कायाकल्प उपचार और थिरेपी की रेंज पेश करते हुए, ‘एनराइज बाय सयाजी’ का मनोरम स्विमिंग पूल एक ताज़ा डुबकी लगाने या बस धूप सेंकने की इच्छा रखने वाले मेहमानों के लिए उपयोगी जगह है।
रोमांचक एहसास और प्रकृति के साथ जुड़ाव चाहने वाले, घुड़सवारी का आनंद ले सकते और घोड़े की पीठ पर सवार होकर उदयपुर के सुरम्य परिवेश की यादगार सैर कर सकते हैं। चाहे वह ग्रामीण इलाकों में इत्मीनान से घूमना हो या स्थानीय स्थलों का निर्धारित दौरा हो, ‘एनराइज बाय सयाजी’ घुड़सवारी के ज़रिये उदयपुर की अद्भुत जगहों की खोज करने का एक अनूठा और आनंददायक तरीका प्रदान करता है।
सयाजी होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रऊफ धनानी ने कहा कि हम शहर से दूर एक असाधारण प्रवास का अनुभव करने और हमारे खास भोजन का आनंद लेने के लिए सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। उदयपुर एक ऐसा शहर है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। हम एक विश्व स्तरीय आतिथ्य अनुभव प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं जो इस शानदार शहर के आकर्षण के अनुरूप है। उदायपुर स्थित ‘एनराइज बाय सयाजी’, शहर की विरासत को लक्जरी, आराम और व्यक्तिगत स्तर पर देखभाल के ज़रिये कायम रखता है, और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक अतिथि का प्रवास एक यादगार प्रवास बने।

Related posts:

पूर्ण शाकाहारी 15 A.D. बेकरी का शुभारंभ

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

आत्मा के जागरण के बिना भीतर की शक्तियों का सदुपयोग संभव नहीं : साध्वी वैष्णवी भारती

IRCTC partners with HDFC Bank to launch India’s most rewarding co-branded travel credit card

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, recognized as the Best Wedding Hotel in Udaipur at To...

47 दिव्यांग एवं निर्धन जोड़े बने हमसफर

अभिनव बांठिया बने सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष और अरुण मिश्रा ने उपाध्यक्ष का पद संभाला

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक महेशचन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त

नारायण सेवा का 38वां सामूहिक विवाह 28 से

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कार्यक्रम कल

निसान इंडिया ने दिखलायी बहु-प्रतीक्षित बी-एसयूवी की झलक