नारायण  सेवा संस्थान बड़ी में सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का समापन

उदयपुर। राजस्थान राज्य जिमनास्टिक संघ के तत्वावधान में, नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में चल रही तीन दिवसीय सीनियर स्टेट जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का आज बुधवार को समापन हुआ। उदयपुर जिला जिमनास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल तथा नितुल चंडालिया,अतुल चंडालिया,अंतर्राष्ट्रीय तैराकी कोच दिलीप सिंह चौहान, राजेन्द्र नलवाया, राजस्थान राज्य जिमनास्टिक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, परमेश्वर कुमार एवं कान सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जोधपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही तथा नागौर व अजमेर की टीम द्वितीय एवं तृतीय पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में जोधपुर की टीम प्रथम, भीलवाड़ा की द्वितीय और उदयपुर की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में दिशा – प्रथम, ईशा – द्वितीय एवं दीपा – तृतीय स्थान पर रहीं। यह तीनों विजेता जोधपुर से हैं। तथा पुरुष वर्ग में जोधपुर के शुभम – प्रथम, भीलवाड़ा से प्रतीक – द्वितीय और उदयपुर के कृष्ण – तृतीय रहे। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल पहना कर सम्मानित किया।

Related posts:

शत प्रतिशत हरित ऊर्जा से संचालित होगा वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक का पंतनगर मेटल प्लांट

Hindustan Zinc’s Rampura Agucha Mine wins top awardat the International Convention on Quality Contro...

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

जलझूलनी एकादशी पर पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ

ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 73 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मृत्यु

बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

डॉ. गांधी  बने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत