हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन

एक माह में 1500 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से हुए लाभान्वित
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं के लिये आयोजित शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् एक माह के समर कैम्प में 1500 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड कर लाभान्वित हुए। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विद्याभवन सोसायटी के सहयोग से आयोजित इन शिविरों 300 विद्यार्थियों ने उदयपुर के विद्या भवन में आवासीय कैम्प तथा 1200 विद्यार्थियों ने आगुचा, चित्तौड़गढ़, दरीबा, देबारी, जावर व पंतनगर के गैर आवासीय कैम्प में भाग लिया। कैम्प में 60 प्रोजेक्ट अध्यापकों के साथ-साथ आइसर मोहाली, आइसर पुणे, तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से आये 80 वालंटियर इन विद्यार्थियों के साथ जुडकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्या भवन के साधन सेवी और हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी तथा सम्बंधित विशेषज्ञों ने भी कैम्प की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग दिया।


कैम्प में विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी पढ़ने-लिखने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने अवसर मिला। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने पूरे माह में सीखी विभिन्न चीजों की प्रदर्शिनी एवं प्रस्तुति की और अपने अनुभव अतिथियों से साझा किये। समापन समारोह के मुख्य-अतिथि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – हिन्दुस्तान जिंक प्रवीण शर्मा, विशिष्ट- अतिथि हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स वी. जयरमन, प्रेसीडेंट विद्या भवन अजय मेहता, सी एस आर हेड अनुपम निधि, प्रीति मिश्रा, निदेशक विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र थे। अपने घर से एक माह दूर रहे विद्यार्थी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की उन्हे कैम्प से वापिस घर नहीं जाना है। उन्होंने बताया की यहाँ होने वाले ग्रुप-वर्क से समझ में आया और यहाँ की एक विषय की डेढ़ घंटे की कक्षा भी कम है। प्रवीण शर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आप अभी में बहुत कुछ करने की क्षमता है यदि आप अपने लक्ष्य तय करके डटे रहें।
जिंक स्पोर्ट्स कांपलेक्स जिंक स्मेल्टर, देबारी में आयोजित समापन समारोह में देबारी जिंक स्मेल्टर के यूनिट हेड मानस त्यागी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, सहायक निर्देशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार टांक, मावली सी बी ई ओ विनोद सुथार, कुराबड ए सी बी ई ओ भीम जी मीणा, यूनियन लीडर मांगीलाल अहिर,ग्राम पंचायत जिंक स्मेल्टर उपसरपंच दूल्हे सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार जावर के डीएवी विद्यालय में समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जावर के इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख डीके यादव, एचआर हेड दीपक गखरेजा एवं यूनियन के महासचिव लालूराम मीणा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Related posts:

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान
London Bullion Market Association Renews Certification for Hindustan Zinc’s Silver Refinery
मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग
‘आवरण’ कार्यशाला आयोजित
जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड में गोल्ड पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग
महिलाओं को वस्त्र वितरण
प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग
आयड़ सौंदर्यीकरण और बर्ड पार्क विकास की तलाशी संभावनाएं
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर
35वां दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *