महाराणा प्रताप के लिए जब कोई अपशब्द बोलता है तो मन को बहुत पीड़ा होती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

उदयपुर : लेकसिटी प्रेस क्लब के मीट द प्रेस कार्यक्रम का आगाज मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ से सीधी बात के साथ किया। होटल श्रीनंदा में आयोजित मीट द प्रेस की शुरूआत लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के अभिनंदन के साथ की।
लक्ष्यराजसिंह से सवाल पूछा कि जब महाराणा प्रताप के खिलाफ कोई गलत बोलता है तो आपके अंदर कैसे भाव पैदा हाेते हैं? जवाब में लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि जब कोई महाराणा प्रताप के लिए अपशब्द बोलता है तो मन में बहुत पीड़ा होती है। महाराणा प्रताप ने स्वतंत्रता शब्द को जन्म दिया। देश की आजादी की अलख जगाई। असली राष्ट्रवाद क्या होता है यह हम सब महाराणा प्रताप से सीख सकते हैं। हमारी भावी पीढ़ी को भी हमारी मिट्टी की तरफ, हमारी संस्कृति की तरफ वापस लाना होगा।
मेवाड़ का गौरव समूचे उदयपुर की कामयाबी :
लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि उदयपुर ने अपना नाम देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित किया है, जो समूचे मेवाड़ की कामयाबी को दर्शाता है। इसका श्रेय प्रत्येक उदयपुरवासी को जाता है। इस गौरव को स्थापित करने में कई साल लगे हैं, लेकिन हमें इसे केवल पर्यटन नगरी तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। इसमें और भी कई चीजें हैं। मेवाड़ को दुनिया इसकी सांस्कृतिक विविधता के लिए भी पहचानती है। अब यह धीरे—धीरे शिक्षा व मेडिकल हब के रूप में स्थापित होता जा रहा है। अब तक दुनिया उदयपुर को पूर्व का वेनिस नाम से जानती है, हमारी सफलता तब है जब वेनिसवासी यह कहें कि हम पश्चिम के उदयपुर हैं ।
पुरखों के बताये रास्ते पे चलेंगे :
इन दिनों सामाजिक सक्रियता पर उनके राजनीति में आने के सवाल पर लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि जुझारुपन व कर्मठता से सामाजिक क्षेत्र में काम करना मेवाड़ की परंपरा रही है । यह बरसों से चला रहा है । आज की दुनिया जरूर छोटी होती चली जा रही है इस वजह से शायद ये बातें ज्यादा देखने को मिलती है वहीं ज्यादा सामने आ जाती है। काम करने की कोशिश तो वे कर रहे है, जिन रास्तों में पूर्वज चलें उन पर चलने का एक प्रयास है। आज की तारीख में कोई भी व्यक्ति जनप्रतिनिधि के रूप में सामने आ सकता है सभी के लिए वो दरवाजे खुले हैं। यह बात नहीं है कि इस दिशा में कोई सोच नहीं है, पर काम करना सेवा करना निरंतर जारी रहेगी।
अग्रेजी ए फॉर एप्पल से शुरू हो जेड फॉर जीरो पर खत्म होती है , जबकि हिन्दी अ से अनपढ़ से शुरू हो ज्ञ से ज्ञानी बनाती है :
मेवाडी परंपराओं को महत्व देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात में गुजराती व मारवाड़ में मारवाड़ी लेकिन उदयपुर में मेवाड़ी बोलने में लोग संकोच करते हैं । इसका कारण लोग उस संस्कृति की तरफ भाग रहे है, जहां सूरज भी डूबता है। इस चीज का दोष हम यहां जो पीढ़ी बैठी है उसको ही देंगे । दूसरों पर अंगुलियां उठाने से काम नहीं चलेगा। हमें हमारी भाषा और संस्कृति के संरक्षण के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। व्यक्ति कितनी भी भाषाएं सीखें, लेकिन अपनी मेवाड़ी और हिंदी भाषा को ह्रदय में समाकर रखे तभी स्थानीय संस्कृति का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अग्रेजी ए फॉर एप्पल से शुरू हो जेड फॉर जीरो पर खत्म होती है , जबकि हिन्दी अ से अनपढ़ से शुरू हो ज्ञ से ज्ञानी बनाती है । हमें हमारी मिट्टी तरफ हमारी संस्कृति की तरफ वापस आना होगा। लोग क्या सोचेंगे इस सोच व पाखंड से जब तक ऊपर नहीं उठेंगे तब तक हम कुछ नहीं कर पायेंगे।
इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने मोबाइल, लेपटॉप पर शायराना अंदाज में कहा कि- ‘सादगी थी बन्दगी थी सरलता थी जब फेसबुक और वाट्सअप न थे तब जिंदगी थी।’ उन्होंने कहा कि हमें कहीं न कहीं खुद को दुरूस्त करने की आवश्यकता है। फेसबुक वाट्सअप को चेहरे पर रखकर नहीं सोया जा सकता है किताब को चेहरे पर रखकर सोया जा सकता है।
समारोह में लक्ष्यराजसिंह का लेकसिटी प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की ओर से स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, समाजसेवी व श्रीनंदा प्रोपराईटर चंद्रेश व्यास तथा सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी का स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय गौतम, संजय खाब्या, प्रकाश शर्मा, प्रदीप मोगरा, प्रतापसिंह राठौड़, रफीक एम पठान, मनीष जोशी व बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। संचालन जयश्री नागदा जबकि आभार निशा राठौड़ ने ज्ञापित किया

Related posts:

जीतो की जेबीएन-ओलम्पियंस की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा
राजस्थान के लोककलाकारों ने नृत्य को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में किया संघर्ष : डॉ. भानावत
Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award
जिंक की कायड़ माइंस को गोल्डन पीकाॅक एनवायरमेंट अवार्ड
अणुव्रत आंदोलन से ही नैतिक जीवनोत्थान
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...
हिन्दुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित
विश्व एड्स दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक के छह स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम
हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना कोरोना संकट में किसानों को पहुंचा रही लाभ
उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *