उदयपुर। शीतलाष्टमी के पुनीत पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट से प्रातः 11 बजे पुजारीजी-पुरोहितजी-स्टाफ एवं महिलाएं, पैलेस बैण्ड बाजे के साथ शीतला माता मन्दिर पहुँचे। इस आयोजन में सिटी पेलेस स्टाफ माताजी के पूजन व ठण्डे नैवेद्य (दही-ओलिया आदि) के थाल लेकर साथ चल रहे थे। मंदिर में शीतला माता को मेवाड़ की गरिमामय परम्परागत रीति-रिवाज से महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना सम्पन्न की गई तथा माता को ठण्डे नैवेद्य के भोग लगाये गये। शीतला सप्तमी एवं अष्टमी के दिन ठण्डा भोजन ग्रहण करने की परम्परा रही है।
शीतला माताजी का पूजन कर उनसे आशीष ले सभी पुनः सिटी पेलेस पहुँचे जहाँ समस्त स्टाफ को महिलाओं द्वारा दही-ओलिये का प्रसाद वितरित किया गया।