श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। क्रिकेट वल्र्डकप में खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये मेवाड पुर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड, विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा भी बतौर अतिथि क्रिकेट मैदान पर पहुचेंगे।

श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें शामिल होने वाली सभी टीम उदयपुर पहुंच चुकी हैं। इस क्रिकेट वल्र्डकप की तैयारियों को पुरा करने के लिये समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, खेलमंत्री मयंक श्रीमाली और उनकी टीम पिछले एक महिने से लगातार जुटी है। वल्र्डकप को लेकर अब सभी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं तो वहीं क्रिकेट ग्राउण्ड पर दिन और रात दोनों तरह के मैच आयोजित होंगे।

श्रीमाली समाज मेवाड़ के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत के अलावा 6 टीम मेवाड़ से और एक-एक टीम पाली, वागड़ और जालौर से शामिल हो रही है। इन सभी टीमों द्वारा अपनी-अपनी सहमति आयोजकों को दी गई और उसी के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्सव, टीम गरुड़ा, टीम विवान, टीम मोरवीनन्दन, टीम मातेश्वरी क्लब, टीम काशी अखाड़ा, टीम श्रीमाली मराठास, टीम यूनाइटेड ब्रदर्स, टीम लीजेंड्स, टीम अवधूत क्रिकेट क्लब, टीम मातेश्वरी वागड और टीम पाली चैंप्स शामिल हो रही है। इसमें विजेता टीम को 21हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप मिलेंगे।

Related posts:

Anil Agarwal sets up ₹100 crore fund to protect livelihood of vulnerable communities impacted by Cov...

पिडिलाइट के प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया

राज्य सरकार की मेवाड़ को सौगात

HDFC Bank partners with Microsoft as part of Digital Transformation Journey

जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कार्यक्रम कल

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान

उदयपुर जिला कलक्टर मीणा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

HDFC Bank launches Digital Consumer Loans' Cardless EasyEMI'

दर्शन डेंटल कॉलेज में डेंटिस्ट्स डे’ पर बेसिक लाइफ सपोर्ट कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर की हिना साहू व सोनल गर्ग नेशनल आर्बिटर बने