श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

उदयपुर। श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड़ द्वारा श्रीमाली ओलंपिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की टीमें भी शामिल हो रही है। कुल 12 टीम प्रतियोगिता में शामिल हैं, जिसमें प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा और यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीमाली समाज के खेल महाकुंभ श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण का पार्ट होगा। श्रीमाली ओलम्पिक कुल 4 चरण मे होगा जिसमे टेनिस क्रिकेट वर्ल्डकप, फुटबॉल, कबड्डी , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल वर्ल्डकप, T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। क्रिकेट वल्र्डकप में खिलाडियों का हौसला बढाने के लिये मेवाड पुर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड, विधायक ताराचंद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा भी बतौर अतिथि क्रिकेट मैदान पर पहुचेंगे।

श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित हो रही इस अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसमें शामिल होने वाली सभी टीम उदयपुर पहुंच चुकी हैं। इस क्रिकेट वल्र्डकप की तैयारियों को पुरा करने के लिये समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, खेलमंत्री मयंक श्रीमाली और उनकी टीम पिछले एक महिने से लगातार जुटी है। वल्र्डकप को लेकर अब सभी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं तो वहीं क्रिकेट ग्राउण्ड पर दिन और रात दोनों तरह के मैच आयोजित होंगे।

श्रीमाली समाज मेवाड़ के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, गुजरात के सूरत के अलावा 6 टीम मेवाड़ से और एक-एक टीम पाली, वागड़ और जालौर से शामिल हो रही है। इन सभी टीमों द्वारा अपनी-अपनी सहमति आयोजकों को दी गई और उसी के आधार पर प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम उत्सव, टीम गरुड़ा, टीम विवान, टीम मोरवीनन्दन, टीम मातेश्वरी क्लब, टीम काशी अखाड़ा, टीम श्रीमाली मराठास, टीम यूनाइटेड ब्रदर्स, टीम लीजेंड्स, टीम अवधूत क्रिकेट क्लब, टीम मातेश्वरी वागड और टीम पाली चैंप्स शामिल हो रही है। इसमें विजेता टीम को 21हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप मिलेंगे।

Related posts:

Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...

कलश एवं ध्वजादंड स्थापना हेतु हवन का शुभारंभ

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 1 मार्च को उदयपुर दौरे पर

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

P&G India installs rainwater harvesting infrastructure at P&G Shiksha supported schools

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति

HDFC Bank Launches XpressWay: The Fastest Way To Bank

Motorola launches moto g64 5G

श्री सांवलिया सेठ के भंडार दानपेटी से निकले 13 करोड़ 1 लाख 80 हजार रूपये की राशि

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की