डॉ. तुक्तक भानावत अध्यक्ष, पीयूष पारीक सचिव बने
उदयपुर। आर्ची ग्रुप ऑफ बिल्डर्स द्वारा न्यू भूपालपुरा स्थित अपने नये प्रोजेक्ट आर्ची आर्केड में रेजीडेंशियल वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। इसमें आर्ची ग्रुप के ऋषभ भाणावत, विनीत सरूपरिया, लोकेश मल्हारा, राजीव जैन, डूंगरसिंह कोठारी, शैलेष सरूपरिया, हिमांशु चौधरी ने नवगठित सोसायटी कार्यकारिणी को सोसायटी से संबंधित दस्तावेत सुपूर्द किये। नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. तुक्तक भानावत अध्यक्ष, पीयूष पारीक सचिव, आलोक लसोड़ कोषाध्यक्ष, राजीव जैन उपाध्यक्ष, पुलकित अग्रवाल संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों अमित शर्मा, दिनेश जैन, मनीष जैन, राजेन्द्रकुमार जैन तथा हितेश मोगरा ने वेलफेयर सोसायटी का कार्यभार संभाला।
आर्ची ग्रुप के निदेशक विनीत सरूपरिया ने बताया कि आर्ची आर्केड काम्प्लेक्स की नीव वर्ष 2019 में रखी गई थी। दो-दो कोरोना काल के बावजूद ग्रुप ने अपनी मेहनत, लगन और सहयोग से काम्प्लेक्स का कार्य नियत समय पर पूर्ण कर रहवासियों के प्रति अपने वचन का पालन किया है। इस अवसर पर मुकेश कलाल ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह पंवार, दीपेश चौधरी, सुरेश व्यास, गोपाल विश्नोई, पंकज मीणा, हरीश पुष्करणा, मांगीलाल खटीक, प्रशांत कर्ण आदि उपस्थित थे।