-रवि बिश्नोई व हरप्रीत ब्रार ने तीन-तीन विकेट लेकर तोड़ी मेवाड़ टूरिज्म की कमर-
उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब मैदान पर पिम्स मेवाड़ कप प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला गया। इसमें अंतरराष्टÑीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की टीम स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी, जोधपुर ने मेवाड़ टूरिज्म क्रिकेट क्लब को 69 रन से हराकर लगातार दूसरी बार ट्राफी पर कब्जा जमाया। बिश्नोई एवं आईपीएल खिलाड़ी हरप्रीत ब्रार ने तीन-तीन विकेट लेकर मेवाड़ टूरिज्म क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी।
आयोजक नमन अग्रवाल, बिलाल अख्तर, हर्षित धाबाई ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 182 रन बनाए। इसमें शोयब खान ने पांच छक्कों व दस चौकों की सहायता से 47 बॉल में 86 रन बनाए। वहीं शुभम गड़वाल ने 25 रन का योगदान दिया। जवाब मेंं जीत का लक्ष्य लेकर उतरी मेवाड़ टूरिज्म क्लब की टीम 19.4 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई। सात दिनों तक चले इस मेवाड़ कप के दौरान खेलप्रेमियों ने अंतरराष्टÑीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, आईपीएल खिलाड़ी महिपाल लोमरोर, ऋषि धवन आदि खिलाड़ियों को अपने सामने खेलते देखा और स्वयं को गोरावान्वित महसूस किया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भी फील्ड क्लब का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा था। मुकाबला समाप्त होते ही दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ में जुटे रहे।