राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025

वीर भूमि मेवाड़ से गूंजा सशक्त गणतंत्र और समृद्ध राष्ट्र का संदेश
उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय समारोह, माननीय राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट जन रहे उपस्थित

उदयपुर। शौर्य, बलिदान और भक्ति की धरा उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बना। 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह वीर भूमि मेवाड़ के उदयपुर शहर में आयोजित हुआ। पूर्ण प्रोटोकॉल और गरिमा के साथ आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह 9.15 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचे। मुख्य सचिव सुधांश पंत व पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने उनका स्वागत किया। सुबह 9.30 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का स्टेडियम में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल ने राष्ट्रीन धुन के साथ तिरंगा ध्वज फहराकर सलामी ली। इसके पश्चात उन्होंने खुले वाहन में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पुलिस, आरएसी, होमगार्ड आदि की 16 टुकड़ियों ने घोष की धुन के साथ कदमताल करते हुए मार्चपास्ट किया।
राज्यपाल बागड़े ने संबोधन के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस.सेंगाथिर को राज्यपाल ने राष्ट्रपति पदक प्रदान किया। इसके अलावा 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से नवाजा गया। राजस्थान संगीत नाट्य अकादमी की ओर से लोक कलाकार तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा। आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैण्डवादन से समां बांधा। झांकी प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी उत्कल रंज, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, सलूम्बर विधायक शांतादेवी मीणा, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, एसीएस गृह आनंदकुमार, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सपना शाह तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर पारीक ने किया।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे ने एक भारत-नेक भारत और विविधिता में एकता की परिकल्पना जीवंत सी हो उठी। कलाकारों ने राजस्थान घूमर, हरियाणा घूमर, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया छाड़, गुजरात के राठवा, भरतपुर के मयूर नृत्य, जयपुर के कच्छीघोड़ी तथा मणिपुर के कठपुतली लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। मैदान में एक साथ नृत्य करते यह कलाकार भारत की अनेकता में एकता और वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा को मूर्त रूप देते से नजर आए। इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी में उत्साह और जोश का संचार किया।

समारोह के दौरान राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी विंग ने एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता उपाधीक्षक जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में घुड़सवारी का अद्भूत प्रदर्शन किया। तेज रफ्तार से दौड़ते घोड़ों पर सवार होकर तलवार और भाले के साथ प्रदर्शन और छलांग लगाकर बाधाएं पार करने की साहस और शौर्य से परिपूर्ण इस प्रस्तुति ने अतिथियों और दर्शकों को रोमांचित किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित झांकियांे ने राजस्थान के सांस्कृतिक गौरव और विकसित भारत के संकल्प के साथ कदमताल करते आपणो अग्रणी राजस्थान का भी दिग्दर्शन कराया। इसमें सर्वप्रथम उद्योग, वाणिज्य एवं बीआईपी विभाग की ओर से राइजिंग राजस्थान थीम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें राज्य में हुए निवेश प्रस्तावों का चित्रण करते हुए आने वाले समय में प्रदेश में निवेश और रोजगार के बढ़ते अवसरों को दर्शाया गया। पंचायतीराज विभाग मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत हो रहे कार्यों तथा उसके प्रभावों को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने राजस्थान में तेजी से फैलती डिजिटल क्रांति को प्रदर्शित किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने टीबी हारेगा, देश जीतेगा तथा म्हारे गांव, टीबी ना पसारे पांव थीम पर जीवंत झांकी प्रदर्शित कर देश व प्रदेश को टीबी मुक्त करने के संकल्प को दर्शाया। कृषि एवं कृषि विपणन विभाग ने समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया। वहीं पर्यटन विभाग ने भारत की शान राजस्थान थीम पर प्रदेश के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरवों को प्रदर्शित करते हुए पधारो म्हारे देश का संदेश प्रतिध्वनित किया। जयपुर जिले की झांकी में पंच गौरव, कोटा जिले ने कामयाब कोटा, बीकानेर जिले ने सोलर पार्क, हैरिटेज वॉक तथा एक पेड़ माँ के नाम, बांसवाड़ा ने आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलः मानगढ़ धाम, अरथूना मंदिर, चित्तौड़गढ़ ने भक्ति, शक्ति और त्याग की त्रिवेणी चित्तौडगढ़ की मनमोहक जीवंत झांकी प्रस्तुत की। डूंगरपुर जिले की झांकी में आदिम संस्कृति और विरासत का संगम दर्शाते हुए गेर नृत्य, देवसोमनाथ शिवालय, बेणेश्वर धाम, एक थम्बिया महल को प्रदर्शित किया। प्रतापगढ़ जिले ने कांठल आस्था और प्रकृति का संगम थीम पर सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य, गौतमेश्वर शिवालय, स्वतंत्रता सैनानियों, मांडना व थेवा कला को समाहित करते हुए आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। राजसमंद जिले ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता का 4 पी मॉडल प्रदर्शित किया। सलूम्बर जिले की झांकी में हाडारानी का बलिदान, महाराणा प्रताप का शौर्य, मां ईडाणा की आस्था एवं जयसमंद झील को प्रदर्शित किया गया। उदयपुर जिले की झांकी में उदयपुर को उभरते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया।

मुख्यमंत्री ने किए घाटा वाली माता के दर्शन
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने उदयपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डबोक मार्ग पर स्थित घाटा वाला माताजी (चामुण्डा माता) मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।


गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर जयपुर लौटते समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देबारी स्थित घाटा वाली माताजी (चामुण्डा माता ) मंदिर में दर्शनार्थ रूके। वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दर्शन उपरान्त मुख्यमंत्री डबोक एयरपोर्ट पहुंचे तथा वहां से विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Mining Academy Upskilling the Nation’s Youth for the Nation

Prabha Khaitan Foundation Hosts The Write Circle Session with Renowned Author Lakshmi Puri at Radiss...

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

It is a No Vehicle Day at Hindustan Zinc

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

HDFC Bank and TD Bank Group sign an agreement tosimplify banking experience for Indian students in C...

पिडिलाइट के प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया

Dr. Tuktak Bhanawat elected President of Mahavir Yuva Manch

जिला स्तरीय एकदिवसीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का हुआ आयोजन