राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोटड़ा के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से उदयपुर फुटबाल टीम विजेता
खेलों को संबल देने 50 करोड़ के विकास कार्य होंगे-कलक्टर
उदयपुर।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि जिले में खेल जगत ने कई महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किए हैं इसीलिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर को स्पोर्ट्स स्कूल की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप आगामी वर्ष में जिले में खेलने पर 50 करोड़ खर्च करते हुए खेलों व खिलाडि़यों को संबल प्रदान किया जा रहा है।
जिला कलक्टर मीणा शनिवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि यूआईटी के माध्यम से 1 करोड़ 80 लाख रुपयों की लागत से गांधी ग्राउंड का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसमें खिलाडि़यों को स्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने शहर में खेलगांव की तर्ज पर ही विकसित हो रहे एक और खेल मैदान के बारे में भी जानकारी दी।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा ने की जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि गोपाल कृष्ण शर्मा, कयाकिंग केनोईं के अध्यक्ष पीयूष कच्छावा, समाजसेवी नवलसिंह चौहान, मुख्यालय खेल प्रबन्धक नरेन्द्र भुरिया, रियाज हुसैन, अयुब खान, गणेश राजौरा, पार्षद विनोद जैन, जगदीष, हमीदा बानो, अंजलि सुराणा, दीपेश मेहनानी, रोहिल पालीवाल, भैरूलाल गायरी, खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, गिरिष कुमार, अषोक चौधरी, रमेष माहेश्वरी, जयंतीलाल ननोमा, गिरधारीसिंह, धनेष्वर मईड़ा एवं समस्त प्रशिक्षक, व शारीरिक शिक्षक मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
शहरी ओलंपिक खेलों में पंजीकरण करवाएं :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि 26 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों में हर उम्र का व्यक्ति पंजीयन करवाएं। कलक्टर मीणा ने कहा कि वे खुद भी इन खेलों के लिए अपना पंजीयन करा रहे है।
यह रहे परिणाम :
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल, फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो एवं हॉकी के बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। हॉकी खेल में बालिका वर्ग में 3-0 से डूंगरपुर को हराकर उदयपुर विजेता रही तथा बालक वर्ग में डूंगरपुर विजेता रहा। प्रतापगढ व उदयपुर के बीच हुए हॉकी मैच में उदयपुर विजेता रहा। तीरंदाजी खेल में बालिका वर्ग 40 मीटर में प्रियंका डामोर बांसवाड़ा प्रथम, मोनिका भगोरा बांसवाड़ा द्वितीय एवं तन्वी कटारा डूंगरपुर तृतीय तथा 30 मीटर में प्रियंका डामोर बांसवाड़ा प्रथम, निर्मला खांट बांसवाड़ा द्वितीय एवं मोनिका भगोरा तृतीय रही ।
बालक वर्ग 30 व 40 मीटर में यत्न निनामा, बांसवाड़ा प्रथम, हिमेष बरण्डा डूंगरपुर द्वितीय, किषन भगोरा डूंगरपुर तृतीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग में बांसवाड़ा प्रथम, उदयपुर द्वितीय एवं बारां तृतीय रही एवं बालिका वर्ग में उदयपुर प्रथम, प्रतापगढ़ द्वितीय एवं सिरोही तृतीय रही।  वालीबॉल खेल फाईनल में बालक वर्ग में डूंगरपुर विजेता, उदयपुर उपविजेता एवं प्रतापगढ़ तृतीय रहे एवं बालिका वर्ग में डूंगरपुर विजेता, उदयपुर उपविजेता एवं प्रतापगढ तृतीय रहे। खो-खो बालक वर्ग में उदयपुर प्रथम, डूंगरपुर द्वितीय एवं सिरोही तृतीय तथा बालक वर्ग में बांसवाड़ा प्रथम, प्रतापगढ़ द्वितीय एवं सिरोही तृतीय रहे। हैण्डबाल खेल में बालक वर्ग में डूंगरपुर प्रथम, सिरोही द्वितीय एवं उदयपुर तृतीय रही तथा बालिका वर्ग में उदयपुर प्रथम, डूंगरपुर द्वितीय एवं बांसवाड़ा तृतीय रही।

Related posts:

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

इंडिया स्टोनमार्ट में टाटा हिताची के मज़बूत और शक्तिशाली हाइड्रॉलिक एक्सकेवेटरों की प्रदर्शनी

स्वर्ण लेक ज्वेलर्स का शुभारंभ रविवार को

हिंदुस्तान जिंक के सखी कार्यक्रम उठोरी अभियान में 90 हजार से अधिक को किया जागरूक

IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...

ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को उदयपुर में

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

जेसीबी इंडिया ने किया उदयपुर में राजेश मोटर्स के लिए एक नई डीलरशिप फैसिलिटी का उद्घाटन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *