उदयपुर : पेप्सिको इंडिया की स्टिंग को भारत के युवाओं के भीतर अपनी जोश भर देने वाली ऊर्जा के झटके के साथ ऊर्जावान बना देने के लिए जाना जाता है। अपने ग्राहकों में ऊर्जा भर देने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए स्टिंग ने अपने नए अभियान की शुरुआत की जिसमें ब्रैंड एंबेसडर और सुपरस्टार अक्षय कुमार नजर आएंगे। इन गर्मियों में लोगों को लुभाने के लिए तैयार यह अभियान के अंतर्गत एक मजेदार और रोमांचक फिल्म भी शामिल है जो ब्रैंड की एनर्जी बोले तो स्टिंग पोजिशनिंग को नए सिरे से दोहराती है।
स्टिंग के नए अभियान के बारे में नसीब पुरी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर, एनर्जी, हाइड्रेशन एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि स्टिंग सही अर्थों में बेवरेज कैटेगरी में अग्रणी रहा है जिसने संचार समेत विभिन्न चीजों को नए सिरे से परिभाषित किया है। स्टिंग के अभियानों में हमेशा हमारे ग्राहकों की भावनाओं को दर्शाया गया है और इसमें चुटीलेपन, आश्चर्य और बेहतरीन मनोरंजन का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके और स्टिंग की ऊर्जा से मिलने वाले फायदे लोगों तक पहुंच सके! इस वर्ष भी हम एक और मजेदार अभियान के साथ आए हैं जिसमें फिर से यह जाहिर करने के लिए बढ़ा चढ़ाकर कही जाने वाली बातों का इस्तेमाल किया गया है।
इस फिल्म की शुरुआत एक कॉलेज में बने केमेस्ट्री लैब से होती है जहां एक गुस्सैल प्रोफेसर विज्ञान के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर रहा होता है। वहीं, दूसरी ओर छात्र अपने इनोवेटिव प्रोटोटाइप पेश रहे होते हैं। गुस्सैल प्रोफेसर कोई भी प्रोजेक्ट पसंद न आ आने पर नाराज हो जाता है, लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार स्टिंग एनर्जी के अपने प्रोजेक्ट के साथ आते हैं, प्रोफेसर चैंक जाते हैं! पूरे लैब में भूचाल लाने के लिए अक्षय कुमार को स्टिंग की सिर्फ एक घूंट की ही जरूरत होती है और प्रोफेसर चैंक जाते हैं। प्रोफेसर की प्रतिक्रिया जानने के उद्देश्य से अक्षय चुटीले अंदाज में उनसे हिंदी में पूछते हैं, अब मजा आया सर? फिल्म के आखिर में ब्रैंड की टैगलाइन एनर्जी बोले तो स्टिंग दिखाई देती है जिससे एक लाइन में पूरी फिल्म का सार पता चलता है।
स्टिंग ने अक्षय कुमार के साथ नए अभियान की शुरुआत की
Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards
Hindustan Zinc awarded at 2nd India Procurement Leadership Forum & Awards 2020
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मुख्यमंत्री को भेंट की हल्दीघाटी की महान माटी, दिया मेवाड़ आने का न्यौता
राघव-परिणीति की शादी 24 को
जेसीबी इंडिया ने तीन नए एक्सकेवेटर लॉन्च किए
पिम्स हॉस्पिटल में विश्व रेडियोलॉजी दिवस मनाया
HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments
तिरंगे प्रकाश से जगमगायेगा सिटी पैलेस
Nexus Celebrations roll out Nexus GRAB,for customers to bag special deals and discounts across their...
सिटी पैलेस में सजा ‘सर्जन-2023’ हस्तकला मेला
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया
मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत