दर्शन डेंटल कॉलेज में एनएएम थैरेपी की सफलता से ओष्ठ एवं तालु विदर से पीड़ित बच्चों में आशा की किरण

उदयपुर : जन्मजात ओष्ठ एवं तालु विदर  से पीड़ित बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में, दर्शन डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, उदयपुर में पीडियाट्रिक एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष डॉ. रुचि अरोरा और उनकी टीम के नेतृत्व में नासोएलवोलर मोल्डिंग (एनएएम) थेरेपी द्वारा सफलतापूर्वक दो नवजात शिशुओं का इलाज किया गया। इनमें एक 3.5 माह का बालक तथा एक 6 माह की बालिका शामिल थे, जिन्हें आरएनटी अस्पताल, उदयपुर के प्लास्टिक सर्जन द्वारा रेफर किया गया था। 6 माह की बालिका में सफल एनएएम थेरेपी के पश्चात होंठ सुधार सर्जरी, आरएनटी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई, जिससे चेहरे की बनावट और कार्यात्मक परिणामों में और अधिक सुधार की उम्मीद है।
डॉ. रुचि अरोरा ने बताया कि एनएएम थेरेपी के माध्यम से प्रारंभिक हस्तक्षेप से शल्य चिकित्सा के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होता है। इससे आवश्यक सर्जरी की संख्या घटती है और बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। एनएएम एक गैर-शल्य चिकित्सा उपचार है, जो ओष्ठ, नासिका एवं नासोएलवोलर सेगमेंट के आकार को सुधारात्मक सर्जरी से पूर्व पुनःआकारित करने हेतु प्रयोग किया जाता है। इसका उद्देश्य न केवल सौंदर्य में सुधार लाना है, बल्कि शल्य चिकित्सा को अधिक सरल एवं प्रभावी बनाना भी है।
दर्शन डेंटल कॉलेज एक स्नातकोत्तर संस्थान होने के नाते ऐसे मरीज़ों का उपचार करने के लिए प्रोत्साहित एवं तत्पर रहता है, जो सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल है। यह उपचार दर्शन डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विकास पुनिया की ओर से पूर्णतः निशुल्क प्रदान किया गया। माता-पिता को उपकरण की देखभाल, उपयोग की विधि एवं नियमित फॉलोअप से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
डॉ. विकास पुनिया ने बताया कि डॉ. विकास चौधरी एवं उनकी टीम (प्लास्टिक सर्जरी विभाग, आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) के सहयोग से, भविष्य में इस प्रकार के जन्मजात विकारों से ग्रसित अधिक शिशुओं को लाभ पहुँचाया जा सकेगा। साथ ही, इस नवाचारी थेरेपी को और अधिक व्यापक एवं उन्नत स्तर तक ले जाने के प्रयास भी किए जाएँगे।
दोनों परिवारों ने इस सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके बच्चों के चेहरे की बनावट में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे भविष्य में की जाने वाली सर्जरी अब अपेक्षाकृत सरल प्रतीत हो रही है।

Related posts:

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

उदयपुर के तक्ष जैन ने बनाया विश्व कीर्तिमान

बाल संस्कारशाला का शुभारंभ

डॉ. कमलेश शर्मा बने अतिरिक्त निदेशक

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

Zinc bags double at SHRM HR Excellence Awards

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में निर्मित 31 नंद घरों, आधुनिक आंगनवडियों का शुभारंभ

7 शहरों में 502 राशन किट वितरित

"पिता अनुभवों की दौलत" कार्यक्रम का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा