उदयपुर। संगीत परिवार के सौवें कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम को किया गया। सुर और सरगम की महफिल में सभी सदस्यों ने जोश और उल्लास के साथ भाग लेते हुए गीत-संगीत का आनंद लिया। मीडिया प्रभारी गौरव व्यास और अंशुल मोगरा ने बताया कि वर्ष 2011 में स्थापित संगीत परिवार फिल्मी संगीत के चाहने वालों का एक ग्रुप है जो लगातार कार्यक्रम कर रहा है। पिछले 13 सालों में कई गोष्ठियां करने के बाद सौवां कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राम कोगटा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आगे भी संगीत के प्रोग्राम और बड़े स्तर पर आयोजित कर नई पीढ़ी तक पुराने हिन्दी फिल्मी गीत पहुंचाये जाएंगे। संगीत परिवार लगातार हर महीने कार्यक्रम पूरे ऑर्केस्ट्रा के साथ करता है और संगीत के चाहने वाले इसका लुप्त उठाते हैं। कार्यक्रम में संगीत परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।