ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन केंद्र के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में दोपहर 2 से 4 के बीच किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लिफाफा सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने तीनों स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष-मंत्री, प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियो की उपस्थिति में खोला।
ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया द्वारा SSB – 1 के तीन ग्रुप, SSB -2 के तीन ग्रुप, SSB -3 के दो ग्रुप, SSB – 4 का एक ग्रुप एवं SSB – 5 के दो ग्रुप बनाकर किया गया।
शिशु संस्कार भाग 1 में कुल 28 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी जिसमे से एक बच्चे ने राजनगर ज्ञानशाला में परीक्षा दी एवं एक ज्ञानार्थी की परीक्षा अमेरिका से ऑनलाइन ली गई। शिशु संस्कार भाग 2 में 19 बच्चो ने परीक्षा दी, जिसमे से एक ज्ञानार्थी ने गंगापुर ज्ञानशाला में परीक्षा दी। शिशु संस्कार भाग 3 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार भाग 4 में 8 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार बोध भाग 5 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई एवं साउथ दिल्ली के एक बच्चे की परीक्षा ली गई। 26 प्रशिक्षिकाओं ने 78 ज्ञानार्थीयो की परीक्षा नियत समय अवधि में पूर्ण की।
इस अवसर पर सभा मंत्री विनोद कच्छरा, ते.यु.प. अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, म.मं. अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, नियोजक मंडल के यु.प. सदस्य अजीत छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, एरिया प्रभारी पुष्पा नांद्रेचा, आशा सुराणा, बसंत कंठालिया, मैनेजमेंट प्रभारी चंद्रा खोखावत अन्य प्रशिक्षिकाएं सुनीता नंदावत, सुशीला पोरवाल, मीना सिंघवी, मीना नांद्रेचा, मंजू फतावत, प्रेक्षा जैन, तारा कच्छारा, डिंपल सिंघवी, ममता पोरवाल, सीमा मांडोत, टीना आच्छा, कंचान मादावाला, गीता चोर्डीया, कविता बडाला, चंद्रा पोखरणा, कांता सिंघवी, कमला कंठालिया, लाड कंठालिया उपस्थित रहे।
सभी अभिभावकों, प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चो के सांझे प्रयत्नों ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया।

Related posts:

कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम

JK TYRE DEVELOPS PCR TYRE WITH80% SUSTAINABLE, RECYCLED & RENEWABLE MATERIAL

बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50,000 करोड़ रुपये के पार

Vedanta Spark ties up with CII’s Centre of Excellence for Innovation, Entrepreneurship & Startups pr...

पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

रियासतकालीन अभिलेखों के अध्ययन, शोध के लिए मारवाड़ी में ऐप लॉन्च

जाग्रत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

एक दिवसीय योगाभ्यास शिविर

हिंदुस्तान जिंक को जलवायु परिवर्तन पारदर्शिता के लिए ‘ए‘ स्कोर

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...

जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ द्वारा अक्षय लोकजन के उदयपुर विशेषांक का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *