पहले डाला कचरा, फिर निकाला झाडू
उदयपुर (Udaipur)। उदयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) द्वारा स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) के तहत सफाई अभियान का आगाज किया गया लेकिन इस दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला।
रंगनिवास चौकी के बाहर शीतला माता मंदिर के सामने वसुंधरा राजे को सफाई अभियान के आगाज के लिए बुलाया गया, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद स्थानीय भाजपा नेता और कुछ कर्मचारियों ने सड़क पर पहले कचरा फैला दिया। वसुंधरा राजे के आने के बाद उनसे झाड़ू निकलवाई गई। इस दौरान वसुंधरा राजे के साथ झाड़ू लगाने वाले भाजपा नेताओं की होड़ लग गई, कई स्थानीय कई नेता झाड़ू निकलवाने के फोटो खिंचवाने को आतुर नजर आए। अब सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पहले तो कचरा फैलाया गया और उसके बाद वसुंधरा राजे से प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू निकलवा कर अभियान का आगाज करवाया।