उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, उदयपुर के संयोजन एवं तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के सहयोग से, युग प्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि कुलदीप कुमार के सानिध्य तथा मुनि मुकुल कुमार के निर्देशन में जैनागमों मे वर्णित रहस्यमयी, प्रभावोत्पादक, ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुनि मुकुल कुमार ने जैनागमों मे वर्णित ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान पर कैसे हो भाग्योदय, परिवार में सुख समृद्धि कैसे बढ़े, रंग चिकित्सा, मंत्रों के चमत्कारिक प्रयोग से कैसे करें रोगों का सफल उपचार, वास्तु में छिपा उन्नति का रहस्य तथा तनाव मुक्ति के विशिष्ट उपाय पर जनोपयोगी जानकारी दी।
कार्यशाला की शुरूआत कन्या मंडल के मंगलाचरण से हुई। स्वागत अभिनन्दन तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा ने किया। कार्यशाला को महिला मंडल अध्यक्षा सीमा पोरवाल, सभा उपाध्यक्ष कमल नाहटा, मूर्तिपूजक महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर, डूंगरपुर न्यायाधीश महेन्द्र महता आदि ने संबोधित किया। कार्यशाला में सर्वसमाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने किया। तेयुप मंत्री महावीर राठौड़ ने आभार ज्ञापित किया।