देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता

उदयपुर। तेरापंथ महिला मंडल, उदयपुर द्वारा मुनिश्री सुरेशकुमार ‘हरनावां’ के सान्निध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देशभक्ति गीत गायन एवं इको फ्रेंडली राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ मुनिश्री संबोधकुमार ‘मेधांश’ के स्वरचित देशभक्ति गीत द्वारा हुई।
  निर्णायक श्रीमती उर्वशी सिंघवी व श्रीमती दीपिका बोल्या का स्वागत व परिचय मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल ने किया। देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम प्रेक्षा बोहरा, द्वितीय मोनिका कोठारी एवं तृतीय स्थान पर खुशबू कोठारी रही तथा सांत्वना पुरस्कार डिंपल  सिंघटवाडिया, शशि चव्हाण, डॉ स्नेहा बाबेल को प्रदान किया गया।
राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत कन्या मंडल सह संयोजिका कृति नांद्रेचा द्वारा सभी प्रतिभागियों के राखी की एग्जीबिशन लगाई गई। इसमें प्रथम आशा  पोरवाल, द्वितीय शशि चव्हाण एवं तृतीय रागिनी सिंघटवाडिया रही। विधि बाबेल व मैत्री सिंघटवाडिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में 80 के लगभग बहनों व कन्याओं की सहभागिता रही। मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार मंत्री दीपिका मारू ने ज्ञापित किया। संचालन अमिता पोरवाल ने किया।

Related posts:

एनर्जी कंजर्वेशन दिवस व इंजीनियर वाई एस सरदालिया मेमोरियल स्मृति व्याख्यान का आयोजन

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक न बनने दे - प्रशांत अग्रवाल

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का उदयपुर दौरा

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित

नारायण सेवा संस्थान के दिव्यांगजन कंप्यूटर कोर्स का 68वां बैच सम्पन्न –प्रशिक्षणार्थियों को दिये प्र...

‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र ...

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु

हिंदुस्तान जिंक 5वें टीआईओएल टैक्सेशन पुरस्कार 2024 में उत्कृष्ट कर पारदर्शिता के लिए सम्मानित