हिमालया ने पेश की माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट्स की क्यू-डी रेंज

उदयपुर। हिमालया ड्रग कंपनी ने क्यू-डी माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट्स क्यू-डी इम्युनिटी और क्यू-डी क्रैंप्स की पेशकश की है। क्यू-डी इम्युनिटी टेबलेट फ्लू एवं जुकाम के आम लक्षण जैसे कि गला खराब, खांसी, छींक एवं बंद नाक में आराम देती हैं। यह टेबलेट इम्युनिटी को मजबूत करने में भी मदद करती है। क्यू-डी क्रैंप्स महिलाओं में माहवारी के दौरान परेशानी को कम करती है और इसके चलते पेट में होने वाले दर्द में आराम देती है। हिमालया की क्यू-डी इम्युनिटी फॉर्मुलेशन का एक नया युग शुरू कर रही है। यह मुंह में 180 सेकंड में घुल जाती है, जिससे तेजी से असर शुरू होता है। क्यू-डी इम्युनिटी एवं क्यू-डी क्रैंप्स के आठ टेबलेट के पैक की कीमत 30 रूपये है और यह अग्रणी केमिस्ट, ऑनलाईन स्टोर्स एवं www.himalayawellness.in  पर उपलब्ध है।
अनिल एम. जिय़ांदानी, बिजऩेस डायरेक्टर, फार्मास्युटिकल डिवीजऩ, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा कि आज की तेज जीवनशैली में उपभोक्ता तेजी से प्रभावशाली परिणाम चाहते हैं। मुंह में आसानी से घुलने वाली हिमालया की यह माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट रेंज शीघ्र असर करती है। जेब के अनुकूल पैकेजिंग के कारण इसे रखना व उपयोग करना आसान है। क्यू-डी इम्युनिटी एवं क्यू-डी क्रैंप्स इंस्टैंट, ऑन-द-गो समाधान हैं, जो संबंधित समस्याओं में तीव्र आराम देते हैं। उन्होंने कहा कि हिमालया क्यू-डी इम्युनिटी एवं क्यू-डी क्रैंप्स टेबलेट्स का लॉन्च क्यू-डी माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट्स की रेंज में प्रथम है। यह सुविधाजनक रूप में आयुर्वेदिक समाधान प्रदान करने का प्रयास है। कंपनी जल्द ही स्वास्थ्य की अन्य समस्याओं के लिए भी माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट्स की रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है। क्यू-डी इम्युनिटी माउथ डिज़ॉल्विंग टेबलेट्स तुलसी, यष्टिमधु, लोधरा एवं शांता के अर्क से बनी है, जो इम्युनिटी को मजबूत कर फ्लू एवं जुकाम के आम लक्षण -गला खराब, खांसी, छींक एवं बंद नाक से आराम देती है। इन टेबलेट्स में किसी कृत्रिम स्वाद/स्वीटनर/कलर का उपयोग नहीं किया गया है, ताकि इसका हर्बल गुण व स्वाद बना रहे। क्यू-डी क्रैंप्स का विकास दालचीनी और यष्टिमधु (मुलैठी) के अर्क से किया गया है, जो मांसपेशियों की ऐंठन से आराम देती हैं। डिस्मेनोरिया (पीड़ादायक माहवारी) महिलाओं की एक आम समस्या है। दर्द व ऐंठन से महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं काम की उत्पादकता कम हो जाती है। इसलिए यह माहवारी के वक्त या उसके दौरान पेट में उठने वाली ऐंठन एवं अन्य लक्षणों जैसे पसीना आना, सिरदर्द होना, उबकाई, उल्टी, दस्त आदि से आराम देती है।

Related posts:

श्रीराम सुपर 111 और 1-एसआर-14 गेहूं बीज किसानों को दे रहा है बेहतर उत्पादकता

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 से पूर्णतया मुक्त, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

एचडीएफसी बैंक की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट, साक्षी गुप्ता की बजट पर प्रतिक्रिया

एचडीएफसी बैंक और एफवाईएनडीएनए टेककॉप लि. में भागीदारी

एचडीएफसी बैंक इस वित्तवर्ष अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में 1,060 से ज्यादा शाखाएं खोलेगा

HDFC Bank launches Summer Treats to meet post lockdown needs

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...

जेके टायर की जेबीएम ऑटो लि. के साथ साझेदारी

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने "यंग एंटरप्रेन्योर" का पुरस्कार जीता

हाई - टेक पाइप्स ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया

Dineout to add delight to Udaipur diners: Expands operations to the city of lakes