इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज़

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : इंदिरा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को विश्वभर में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म आईवीएफ मैन के नाम से जाने, जाने वाले डॉ. अजय मुरडिया के जीवन से प्रेरित एक भावनात्मक ड्रामा है, जिसमें उनके संघर्ष, सफलता और प्रेरणादायक सफर को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
इंदिरा इंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव दिनेश कटारिया ने बताया कि फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने किया है, जो अपनी अनूठी कहानी कहने की शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। इस फिल्म में दमदार अभिनय से सजी एक प्रभावशाली स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें अनुपम खेर, ईशवाक सिंह, अदा शर्मा, ईशा देओल, सुशांतसिंह व वीर मुर्दिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
उदयपुर में होगा भव्य प्रीमियर :
इंदिरा एंटरटेनमेंट की यह पहली फिल्म होने के कारण इसका विशेष प्रीमियर 16 मार्च को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार और निर्माता-निर्देशक मौजूद रहेंगे, जो उदयपुरवासियों के लिए एक गर्व का अवसर होगा।
उदयपुर बना सिनेमा के नए दौर का केंद्र :
इंदिरा एंटरटेनमेंट के इस भव्य प्रोजेक्ट के साथ उदयपुर भारतीय फिल्म उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान बना रहा है। यह शहर अब सिर्फ पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में भी उभर रहा है।
इंदिरा इंटरप्राइजेज के आगामी प्रोजेक्ट्स में विक्रम भट्ट, महेश भट्ट, इंदर कुमार जैसे बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक शामिल हैं, जो एक साथ कई शानदार फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म “तुमको मेरी कसम” 21 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो रही है। यह न सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म होगी, बल्कि एक प्रेरणादायक यात्रा भी होगी, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी।

Related posts:

जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज

जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन

इंटर स्कूल मिनी मैराथन प्रतियोगिता 9 नवंबर को

महाराणा उदयसिंह की 500वीं जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान का शुभारंभ

लादूलाल मेडतवाल अध्यक्ष तथा प्रकाश सुराणा मंत्री मनोनीत

महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन

फील्ड क्लब चुनाव नतीजे : सेक्रेटरी पर फिर ‘मन-वानी’’, उपाध्यक्ष पर महकी श्रीमाली की बगिया, कोषाध्याक...

अलसीगढ़ में 150 राशन किट बांटे