उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर उदयपुर ‘मेवाड़’ के श्री विष्णु देवालय’ का विमोचन किया।
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ राज्य शैव सम्प्रदाय की पालना करता रहा है फिर भी मेवाड़ ने सदा सभी धर्मों एवं सम्प्रदायों का मान-सम्मान कर उनका मेवाड़ में स्वागत किया है। इसी कारण मेवाड़नाथ परमेश्वरा जी महाराज श्री एकलिंगनाथ जी की इस पावन धरा पर आज सनातन, वैष्णव, वल्लभकुल, निम्बार्क, कबीरपंथी, रामस्नेही आदि सम्प्रदायों का प्रभाव भी प्रमुखता से पाया जाता है। मेवाड़ ने सर्वधर्म सम्भाव की भावना को सदा अपनाए रखा है।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के सहयोग से प्रकाशित नववर्ष 2023 के वार्षिक कैलेंडर में इस बार उदयपुर ‘मेवाड़’ के श्री विष्णु देवालयों की प्रमुख स्वरुपों को दर्शाया गया है। कैलेंडर में सर्वप्रथम मेवाड़ के आराध्यदेव परमेश्वराजी महाराज श्रीएकलिंगनाथजी का चित्र दिया गया है। वार्षिक केलेण्डर में मुख्यतः ठाकुर जी श्री जगन्नाथ रायजी, जगदीश मन्दिर, ठाकुर जी श्री गोकुल चन्द्रमा जी, ठाकुर जी श्री जगत शिरोमणि जी, ठाकुर जी श्री जवान सूरज बिहारी जी (श्री बांकड़े बिहारी जी), ठाकुर जी श्री एजन स्वरूप बिहारी जी, ठाकुर जी श्री उदयश्यामजी, कैलासपुरी स्थित ठाकुर जी श्री विष्णु एवं उदयसागर स्थित ठाकुर जी श्री उदयश्यामजी को दर्शाया गया है। कैलेंडर में जनवरी से दिसम्बर तक के पृष्ठों के साथ ही दो पृष्ठ में उदयपुर ‘मेवाड़’ के अन्य प्रतिष्ठित विष्णु देवालयों के चित्रों को दर्शाते हुए ऐतिहासिक जानकारी प्रदान की गई है।