शिल्पग्राम में नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत नाटक कला कृति पटियाला द्वारा ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रतिमाह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत नाटक ‘मुझे अमृता चाहिए’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया गया। मुझे अमृता चाहिए नाटक आज के समाज में नारी की स्थिति को दिखाता है साथ ही थिएटर को एक व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक उपकरण के रूप में भी सिद्ध करता है। विजया जो एक सामान्य बढ़ती उम्र वाली लड़की है, लगातार उपेक्षा से हतोत्साहित और जीवन से निराश रहती है परंतु जब अचानक उसे एक नाटक में अभिनय करने का मौका मिलता है तो उसके व्यक्तित्व में अनपेक्षित प्रभाव पड़ता है और वह स्वयं को समाज में एक उपयोगी इकाई के रूप में मानने लगती है।
नाटक की लाईट डिजाइन हरमीत सिंह ने की तथा संगीत हरजीत गुड्डू ने दिया तथा कलाकारों का मेकअप कुलदीप सिंह ने किया। इस नाटक के लेखक योगेश त्रिपाठी तथा संपादन एवं निर्देशन रंगमंच अभिनेत्री परमिंदर पाल कौर द्वारा किया गया। कलाप्रेमियों ने इस नाटक तथा उसके पात्रों द्वारा किए गए अभिनय को सराहा। रंगमंच प्रेमियों ने केन्द्र की प्रशंसा की और ऐसे आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया। अंत में फ़ुरकान खान द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी ने किया।

Related posts:

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर व्यसन मुक्ति की शपथ ली

महावीर युवा मंच 28 जून को मनाएगा दानवीर भामाशाह की जयंती

Vedanta's Hindustan Zinc Inaugurates 31 Nand Ghars, Modernised Anganwadis, in Rajsamand

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

आरएलडीए ने राजस्थान में रेलवे भूमि के पुनर्विकास योजना पर स्टेकहोल्डर्स के साथ की चर्चा

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

जार द्वारा पंकज शर्मा का अभिनंदन

महाकालेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

चिकित्सक साहित्यकार डॉ राजगोपाल होंगे मथुरा में सम्मानित

नारायण सेवा में भव्य कन्या पूजन