आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

उदयपुर : शहर के मध्य स्थित सिन्धी बाजार के फुटा दरवाजा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को औचक निरीक्षण हुआ। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट ने औषधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधालय की व्यवस्थाओं से गहन रूप से परिचित हुए और व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए।
उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म सेंटर और औषधालय के नवाचारों एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचकर्म सेंटर में उपस्थित रोगियों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में होने चाहिए ताकि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने औषधालय के नवाचारों के बारे में जानकारी दी। जिसमें मासिक पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर, प्रत्येक रविवार और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर, और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को डायबिटीज जांच एवं परामर्श शिविर शामिल हैं। इन शिविरों का उद्देश्य रोगियों को नियमित और विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. भट्ट ने औषधालय की रिकॉर्ड कीपिंग, औषध भण्डारण, औषधालय मैनेजमेंट, पंचकर्म केंद्र, योग कक्ष और फिजियोथेरेपी हॉल का भी निरीक्षण किया।

Related posts:

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

स्माइल ट्रेन इंडिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान क्लेफ्ट मरीजों को सहायता पहुंचाई

काईन हाउस में हरा चारा वितरण

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

23 पात्र लोगों को आवंटन पत्र और पट्टे वितरित

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

Amazon announces Great Indian Festival

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दि...

कम्पोस्टेबल उत्पाद : प्लास्टिक का पर्यावरण-अनुकूल विकल्प और भविष्य की राह

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर