आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

उदयपुर : शहर के मध्य स्थित सिन्धी बाजार के फुटा दरवाजा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को औचक निरीक्षण हुआ। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट ने औषधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधालय की व्यवस्थाओं से गहन रूप से परिचित हुए और व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए।
उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म सेंटर और औषधालय के नवाचारों एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचकर्म सेंटर में उपस्थित रोगियों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में होने चाहिए ताकि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने औषधालय के नवाचारों के बारे में जानकारी दी। जिसमें मासिक पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर, प्रत्येक रविवार और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर, और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को डायबिटीज जांच एवं परामर्श शिविर शामिल हैं। इन शिविरों का उद्देश्य रोगियों को नियमित और विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. भट्ट ने औषधालय की रिकॉर्ड कीपिंग, औषध भण्डारण, औषधालय मैनेजमेंट, पंचकर्म केंद्र, योग कक्ष और फिजियोथेरेपी हॉल का भी निरीक्षण किया।

Related posts:

महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयन्ती मनाई

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

फील्ड क्लब चुनाव को लेकर घमासान, 18 उम्मीदवार मैदान में

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

India's First Cricket Stadium Hotel: Set to Open in 2025

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

समाज में आये बदलाव समाचारों में भी परिलक्षित होने चाहिए : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवसः द एनिमल केयर ऑर्गेनाइज़ेशन ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में शिकार-रोधी प्रय...

"श्रीरामचरितमानस : राजस्थानी काव्य अनुवाद" व "रागरसरंग कुंडलिया" पुस्तकों का लोकार्पण

वरिष्ठ राजनेता बृजेश सिंह ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भेंट

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur