आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

उदयपुर : शहर के मध्य स्थित सिन्धी बाजार के फुटा दरवाजा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को औचक निरीक्षण हुआ। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट ने औषधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधालय की व्यवस्थाओं से गहन रूप से परिचित हुए और व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए।
उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म सेंटर और औषधालय के नवाचारों एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचकर्म सेंटर में उपस्थित रोगियों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में होने चाहिए ताकि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने औषधालय के नवाचारों के बारे में जानकारी दी। जिसमें मासिक पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर, प्रत्येक रविवार और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर, और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को डायबिटीज जांच एवं परामर्श शिविर शामिल हैं। इन शिविरों का उद्देश्य रोगियों को नियमित और विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. भट्ट ने औषधालय की रिकॉर्ड कीपिंग, औषध भण्डारण, औषधालय मैनेजमेंट, पंचकर्म केंद्र, योग कक्ष और फिजियोथेरेपी हॉल का भी निरीक्षण किया।

Related posts:

मुख्यमंत्री कोष में दिया 10 करोड़ राशि का योगदान
सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता
एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण
तेरापंथ कन्या मंडल की जस्ट वन मिनट प्रतियोगिता संपन्न
मनोज जोशी लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष निर्वाचित
जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
पर्युषण महापर्व कल से
मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सक की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
101 वर्षीय वृद्ध को पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में मिला जीवनदान
1002 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 42204 पहुंची
1448 जांचों में 6 कोरोना संक्रमित, दो की मृत्यु
स्वाधीनता दिवस पर प्रमोद सोनी, मधुलिका सिंह, विनीता गौड़ तथा कमलेश दखनी सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *