आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

उदयपुर : शहर के मध्य स्थित सिन्धी बाजार के फुटा दरवाजा क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को औचक निरीक्षण हुआ। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. राजीव भट्ट ने औषधालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने औषधालय की व्यवस्थाओं से गहन रूप से परिचित हुए और व्यवस्थाओं को देखकर अभिभूत हुए।
उन्होंने विशेष रूप से पंचकर्म सेंटर और औषधालय के नवाचारों एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचकर्म सेंटर में उपस्थित रोगियों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में होने चाहिए ताकि आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने औषधालय के नवाचारों के बारे में जानकारी दी। जिसमें मासिक पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर, प्रत्येक रविवार और पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर, और प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को डायबिटीज जांच एवं परामर्श शिविर शामिल हैं। इन शिविरों का उद्देश्य रोगियों को नियमित और विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. भट्ट ने औषधालय की रिकॉर्ड कीपिंग, औषध भण्डारण, औषधालय मैनेजमेंट, पंचकर्म केंद्र, योग कक्ष और फिजियोथेरेपी हॉल का भी निरीक्षण किया।

Related posts:

12 घंटे का ईआई रोस्टर पूर्ण रूप से समाप्त करने की मांग

पिम्स, उमरड़ा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर कार्यशालाओं का आयोजन

Hindustan Zinc inaugurates ‘Hindustan Zinc Mining Academy’ at Zawar

हिंदुस्तान जिंक के द्वारा डीजीएमएस निर्देशित 3 दिवसीय इंट्रा-जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता का सफल आ...

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना

दो करोड़वां ट्रक/बस रेडियल टायर तैयार किया

फेरी और रेहड़ी वालों को राशन किट दिए

1453 जांचों में 4 कोरोना संक्रमित, एक की मृत्यु

907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची

पैंथर शावक को रेस्क्यू किया

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *