उदयपुर। विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश जी की नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा में दिव्यांग, मूक बधिर व प्रज्ञा चक्षु बालकों ने महाआरती कर उनसे जीवन में स्वावलंबन के लिये आत्मबल देने की प्रार्थना की। गणेश चतुर्थी पर लगे विशेष पंडाल में बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ कतारबद्ध दर्शन किए। सेवाधाम में संस्थापक चैयरमेन कैलाश मानव व कमला देवी अग्रवाल ने गणेश पूजा कर जन समुदाय के आरोग्य की कामना की। व्यवस्था सहयोग करते हुए अनिल आचार्य,कुलदीप सिंह और बहादुर सिंह ने भी दर्शन लाभ लिए।
विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना
