उदयपुर। ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ का समापन रविवार को हुआ। अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि ओसवाल सभा का विगत 25 वर्षों में खेलों का महाकुंभ हुआ जिसमें समाज के 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि इस महाकुंभ में बैडमिंटन, चेस, टेबल टेनिस एवं कैरम गेम हुए। उपाध्यक्ष तुक्तक भानावत ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल संयोजक अंशुल मोगरा ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट में बैडमिंटन एकल में अंडर 19 में श्लोक चावत विजेता एवं यथेष्ट चावत उपविजेता रहे। अंडर 30 में वत्सल गांधी विजेता एवं कार्तिक जारोली उपविजेता रहे। अंडर 45 में शिवालिक चावत विजेता, निखिल नलवाया उपविजेता रहे। 45 से अधिक उम्र मंे मंगल पटवा विजेता एवं युवराज मेहता उपविजेता रहे। बैडमिंटन फीमेल एकल अंडर-19 में नव्या बया विजेता व वैदिक पटवा उपविजेता, अंडर 30 में मोही डूंगरवाल विजेता व लिशा जैन उपविजेता, अंडर 45 में भावना मारू विजेता व मीना गलुंडिया उपविजेता तथा 45 से अधिक की उम्र में अनीता गांधी विजेता व संगीता जारोली उपविजेता रहे। पुरूश डबल्स अंडर 19 में श्लोक एवं यथेष्ट चावत विजेता एवं गर्व कोठारी एवं कौस्तुभ भाणावत उपविजेता, अंडर 45 में निखिल नलवाया एवं शिवालिक चावत विजेता व प्रतीक दक एवं पीयूष कंठालिया उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में मंगल पटवा एवं आकाश चावत विजेता व गौतम नलवाया एवं अविनाश चावत उपविजेता रहे। फीमेल डबल्स में पर्युषा मोगरा एवं धृति कंठालिया विजेता व प्रिशा मोगरा एवं नव्या बया उपविजेता रहीं।
अंशुल मोगरा ने बताया कि इसी प्रकार चेस अंडर 19 में तन्मय नलवाया विजेता व मॉनेल मारू उपविजेता, अंडर 30 में जतिन भैया विजेता व दीक्षांत गन्ना उपविजेता, अंडर 45 प्रणय लसोड विजेता व चिराग मेहता उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में नरेंद्र सिरोया विजेता व हिम्मत जैन उपविजेता रहे।
केरम अंडर 19 में वंश सहलोत विजेता व गर्वित दक उपविजेता, अंडर 30 में गौरव बया विजेता व कार्तिक जारोली उपविजेता, अंडर 45 में शिवालिक चावत विजेता व कमल कोठारी उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में रतन महनोत विजेता व कैलाश चंद कच्छारा उपविजेता रहे। डबल्स अंडर 45 में मुकुल मुरडिया एवं भावना मारू विजेता व कमल कोठारी एवं नितिन दक उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में हिम्मत सिंह चावत एवं कैलाश कच्छारा विजेता व रतन महनोत एवं ज्योति महनोत उपविजेता रहे।
टेबल टेनिस अंडर 19 मेल एकल में वेदांत मेहता विजेता व अवि मेहता उपविजेता, अंडर 30 में पर्व गन्ना विजेता व कुणाल मेहता उपविजेता, अंडर 45 में पंचम मेहता विजेता व नवनीत कच्छारा उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में रविंद्र डूंगरवाल विजेता व नरेश कच्छारा उपविजेता रहे। मेल डबल अंडर 19 व अंडर 30 में दीक्षांत गन्ना एवं प्रो गणना विजेता एवं रोहित कोठारी एवं दर्शन जैन उपविजेता, अंडर 45 में नवनीत कच्छारा एवं पंचम मेहता विजेता व आशीष जैन एवं गौरव बया उपविजेता तथा 45 से अधिक उम्र में रविंद्र डूंगरवाल एवं पारस मेहता विजेता सुरेंद्र दक एवं ललित दक उपविजेता रहे। फीमेल एकल अंदर-19 में आशी मेहता विजेता व सानवी गन्ना उपविजेता, अंडर 30 में अर्पिता हड़पावत विजेता, अंडर 45 में विधि मुरड़िया विजेता व निशा मेहता उपविजेता एवं 45 से अधिक उम्र में सुमन कछार विजेता व स्नेहलता कंठालिया उपविजेता रहे। सभी विजेता-उपविजेता एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र आगे भव्य आयोजन में प्रदान किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष फतेहसिंह मेहता ने बताया कि खेल समन्वयक राजन बया, धीरज भाणावत, दिनेश कोठारी एवं अनीता गांधी थे। समारोह में प्रकाष कोठारी, डॉ. तुक्तक भानावत, अंषुल मोगरा एवं जॉइंट सेक्रेटरी मनीष नागोरी ने प्रायोजक देवेंद्र भाणावत एवं परिवार (बाठेड़ा गैस एजेंसी) का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रिया मोगरा, निपा कोठारी साधना मेहता, अनीता भाणावत किरण पोखरना, स्नेहलता मोगरा, हिमांशु मेहता, फतेहलाल कोठारी, नरेंद्र कोठारी, मनीष गन्ना, ललित मुर्डिया, प्रवीण कोठारी, प्रवीण मेहता, राकेश नंदावत, सुनील दलाल, नितेश गांधी आदि मौजूद थे।