34729 रोगी अब तक स्वस्थ हुए
उदयपुर। जिले में शनिवार को हुई 4524 जांचों में 1032 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 612 शहरी और 420 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शनिवार को मिले 1032 रोगियों में 64 कोरोना वारियर्स, 384 क्लॉज कांटेक्ट, 581 नये मरीज तथा 03 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 43236 हो गई है। इनमें से 34729 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 6791 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 8101 हैं और अब तक 406 लोगों की मृत्यु हुई है।
उदयपुर में कोरोना के 1032 नये रोगी और मिले
