उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इण्डिया व व्हीलचेयर क्रिकेट इण्डिया एसोसिएशन के संयुक्त सांझे में उदयपुर में आयोजित होने वाली तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियां का गठन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक चलने वाली चैम्पियनशिप की व्यवस्था में स्वागत, यातायात, आवास, भोजन, सफाई, सुरक्षा, आपात व्यवस्था, उद्घाटन, लीग मैच, खेल व्यवस्था, सम्मान, अतिथि आगमन आदि समितियां बनाई गई है।
इस चैम्पियनशिप में 16 राज्यों की टीमों के 300 से अधिक व्हीलचेयर क्रिकेटर्स 25 नवम्बर से उदयपुर पहुंचने लगेंगे। 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांगता दिवस पर इस चैम्पियनशिप का समापन फाइनल मैच के साथ होगा। इसमें कुल 27 मैच खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप के लिए 100 से अधिक खेल विशेषज्ञ भी आएंगे। मैच उदयपुर के सूरजपोल रोड़ के आरसीए ग्राउण्ड, राणा प्रतापनगर रेल्वे ग्राउण्ड और डबोक स्थित नारायण पैरा स्पोटर्स एकेडमी में खेले जाएंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।