पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेेंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शुक्रवार  को खेले गए मुकाबलों में जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेंगे।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में आदित्यम् रियल एस्टेट ने 191 रन बनाये। इसमें स्मित पटेल ने 23 बॉल पर 60 व विप्पल पटेल ने 27 बॉल पर 44 रन का योगदान दिया। अंकित कुशवाह व विश्वजीतसिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लिबर्टी ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाये व 4 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें अपूर्व वानखेड़े ने 42, यजश शर्मा ने 40 व जितेश शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष वैष्णव को 32 रन बनाने व 3 विकेट लेने पर दिया गया।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाये। इसमें भारत शर्मा ने 57, आदर्श शर्मा ने 41, रोहित खिचर ने 36 रनों का योगदान दिया। शाहबाज खान ने 4 विकेट लिए। जवाब में पिम्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई व 48 रन से मुकाबला गवा बैठी। भारत शर्मा को मैच ऑफ द मैच दिया गया।
प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

बड़ी तालाब भरने पर पदयात्रा निकाली

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

यूको बैंक भूपालपुरा ब्रांच का 84वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

उदयपुर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, सोमवार को मिले मात्र 15 रोगी

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर 19 को

लखनऊ के कृत्रिम अंग माप शिविर में 1300 दिव्यांगजन शामिल हुए

ओ म्हारी घूमर छे नखराळी ऐ मां… ने किया मंत्रमुग्ध

कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए अभिभावकों के बच्चों को रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल में सत्र 202...