पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेेंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शुक्रवार  को खेले गए मुकाबलों में जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेंगे।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में आदित्यम् रियल एस्टेट ने 191 रन बनाये। इसमें स्मित पटेल ने 23 बॉल पर 60 व विप्पल पटेल ने 27 बॉल पर 44 रन का योगदान दिया। अंकित कुशवाह व विश्वजीतसिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लिबर्टी ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाये व 4 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें अपूर्व वानखेड़े ने 42, यजश शर्मा ने 40 व जितेश शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष वैष्णव को 32 रन बनाने व 3 विकेट लेने पर दिया गया।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाये। इसमें भारत शर्मा ने 57, आदर्श शर्मा ने 41, रोहित खिचर ने 36 रनों का योगदान दिया। शाहबाज खान ने 4 विकेट लिए। जवाब में पिम्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई व 48 रन से मुकाबला गवा बैठी। भारत शर्मा को मैच ऑफ द मैच दिया गया।
प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

उदयपुर कलक्टर देवड़ा की पहल लाई रंग

उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

2-year-old undergoes living donor Liver Transplant at CIMS

Hindustan Zinc Collaborates with TERI to Transform Wasteyardinto Green belt

रंग लाए सांसद सीपी जोशी के प्रयास

जलझूलनी एकादशी पर पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

विमुक्ति यात्रा : दंत छात्रों को नशा मुक्ति की दिशा  में जागरूक करने की पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *