पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेेंगे सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शुक्रवार  को खेले गए मुकाबलों में जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेंगे।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में आदित्यम् रियल एस्टेट ने 191 रन बनाये। इसमें स्मित पटेल ने 23 बॉल पर 60 व विप्पल पटेल ने 27 बॉल पर 44 रन का योगदान दिया। अंकित कुशवाह व विश्वजीतसिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लिबर्टी ने 17.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाये व 4 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें अपूर्व वानखेड़े ने 42, यजश शर्मा ने 40 व जितेश शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष वैष्णव को 32 रन बनाने व 3 विकेट लेने पर दिया गया।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में जीआर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाये। इसमें भारत शर्मा ने 57, आदर्श शर्मा ने 41, रोहित खिचर ने 36 रनों का योगदान दिया। शाहबाज खान ने 4 विकेट लिए। जवाब में पिम्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई व 48 रन से मुकाबला गवा बैठी। भारत शर्मा को मैच ऑफ द मैच दिया गया।
प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शनिवार व रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच मदन पालीवाल मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

स्वायत्त शासन मंत्री से मिला लेकसिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल

एनएसएस में झण्डारोहण

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागत अभिनंदन व जताया आभार

कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी

रंग लाए सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयास

हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित