पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शनिवार रात को मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सितारों से सजी लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते दिखे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लिबर्टी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 51 बॉल में 95, रितीक शौकीन ने 32, हर्ष वैष्णव ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बनाई और मुकाबला 38 रन से गवां बैठी। अभिमन्यु लांबा व शिवासिंह ने दो-दो विकेट लिए। यजश शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसमें लनदेवसिंह ने 52 बॉल पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा करण शर्मा ने 89 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी, विकास दीक्षित व तेजसिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन ही बना सकी। कुणालसिंह राठौड़ ने 78, करण लांबा ने 42 रन का योगदान दिया। हेमंत चौधरी ने तीन विकेट लिए। लनदेवसिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसीए दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हुई। अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts:

हरिशचंद सिंह, सुनील टेलर और गोविंद राजपुरोहित आरपीएस बने

सांसद मीणा व चम्पावत ने की रेलमंत्री से मुलाकात

नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...

JK Tyre honoured with ICC Social Impact Award for its Water Conservation Initiative

ZINC FOOTBALL ACADEMY GOES UNBEATEN IN GROUP STAGE

पिम्स उमरड़ा में योग ध्यान सत्र आयोजित

जी 20 शेरपा बैठक का अनोखा पल

आरबीआई ने कैजाद भरूचा को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर और भावेश झावेरी को एचडीएफसी बैंक के एग्जीक्यूटि...

राज्यपाल ने एमपीयूएटी के 16वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

गंगा यमुना जैसी पावन है माँ, संतान के सभी दु:ख हर लेती है मां

विश्व की 120 जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *