पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शनिवार रात को मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सितारों से सजी लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते दिखे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लिबर्टी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 51 बॉल में 95, रितीक शौकीन ने 32, हर्ष वैष्णव ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बनाई और मुकाबला 38 रन से गवां बैठी। अभिमन्यु लांबा व शिवासिंह ने दो-दो विकेट लिए। यजश शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसमें लनदेवसिंह ने 52 बॉल पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा करण शर्मा ने 89 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी, विकास दीक्षित व तेजसिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन ही बना सकी। कुणालसिंह राठौड़ ने 78, करण लांबा ने 42 रन का योगदान दिया। हेमंत चौधरी ने तीन विकेट लिए। लनदेवसिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसीए दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हुई। अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts:

INDIRA IVF PARTNERS WITH SAFETREE TO INTRODUCE INDIA’S FIRST INFERTILITY INSURANCE PLAN

नीदरलैंड की कम्पनी ने नारायण सेवा में लगाया सौर ऊर्जा संयत्र

L&T completes Divestment ofthe Electrical& Automation Business to Schneider Electric

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी

दो दिवसीय ऑर्थोग्नेथिक वर्कशाप सम्पन्न

श्री विशाल बावा द्वारा ‘वेटिंग हॉल’ लोकार्पित

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन

जयपुर में सीएम का आवास फतवा हाउस है जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते: बालकनाथ

More than 180 Rural & Tribal villagers benefit from Medical Health Camps organized by Hindustan Zinc...