पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन: लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )। पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत शनिवार रात को मदन पालीवाल मिराज स्टेडियम नाथद्वारा के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में सितारों से सजी लिबर्टी व दिल्ली चैलेंजर्स की टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते दिखे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लिबर्टी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाये। इसमें यजश शर्मा ने 51 बॉल में 95, रितीक शौकीन ने 32, हर्ष वैष्णव ने 26 रन का योगदान दिया। जवाब में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बनाई और मुकाबला 38 रन से गवां बैठी। अभिमन्यु लांबा व शिवासिंह ने दो-दो विकेट लिए। यजश शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसमें लनदेवसिंह ने 52 बॉल पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा करण शर्मा ने 89 रन का योगदान दिया। नवदीप सैनी, विकास दीक्षित व तेजसिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन ही बना सकी। कुणालसिंह राठौड़ ने 78, करण लांबा ने 42 रन का योगदान दिया। हेमंत चौधरी ने तीन विकेट लिए। लनदेवसिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसीए दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें शामिल हुई। अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts:

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

Pepsi lives up to its promise of more Fizz, more refreshing

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किया जश्न और उपहारों के साथ होलीडे सीज़न का स्वागत

श्री विशाल बावा द्वारा ‘वेटिंग हॉल’ लोकार्पित

तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  

खदानों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों पर 23वीं त्रिपक्षीय समिति की बैठक आयोजित

एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उदयपुर में ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

पुनरागमनाय च के साथ हुई 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में देव शक्तियों की विदाई