तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

गांधी ग्राउंड में होगा संभाग स्तरीय आयोजन, 40 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, सहकारिता मंत्री करेंगे शुभारंभ
उदयपुर।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय सहकार मेला आगामी 14 नवंबर से शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सहकारी समितियों की अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुंजन चौबे ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेले में उदयपुर संभाग के सात जिलों की विभिन्न सहकारी समितियों सहित कुल 40 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। सहकारी समितियों के सदस्यों तथा राजीविका समूह की सखियों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों को प्रदर्शित और विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का उद्देश्य स्थानीय समूहों, हस्तशिल्पियों और उत्पादक समितियों को प्रोत्साहन देना है जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वावलंबन और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा मिल सके।
मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में श्री अन्न मोटा अनाज, देशी मसाले, ड्राई फ्रूट, गजक, हर्बल उत्पाद, जनजाति गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में आदि हाट के तहत आदिवासी वनधन उत्पाद, बनफूल, हर्बल, मोलेला उत्पाद, सहकारी समितियों के उत्पाद, अकोला की बेडशीट और कंबल, जैकेट, हस्तनिर्मित स्टोन आर्ट, जूट व बांस से बने उत्पाद शामिल रहेंगे। ये सभी उत्पाद स्थानीय कौशल, परंपरा और ग्रामीण उद्यमिता की झलक प्रस्तुत करेंगे।
मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा किया जाएगा। मेले के दौरान सहकारी समितियों के सदस्यता अभियान तथा सदस्यों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की कॉपोरेटिव बाइक राइड योजना को भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है तथा मेले में इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा सहकारिता से जुड़कर रोजगार के अवसर विकसित कर सकें।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार चौबे ने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे मेले का शुभारंभ होगा। इसी दिन सांय 7 बजे राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होगी जिसके तहत तेरह ताली नृत्य, घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, लोकगीत आदि प्रस्तुतियां आयोजित होगी। इसी क्रम में 15 नवंबर को सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रस्तुतियां तथा सुगम संगीत कार्यक्रम सांय 7 बजे आयोजित होगा। 16 नवंबर को सांय 6 बजे समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया जाएगा। साथ ही लक्की ड्रा का भी आयोजन होगा जिसमें मेले के दौरान उत्पाद क्रय करने वाले भाग्यशाली आमजन को गिफ्ट हेम्पर्स प्रदान किये जाएंगे। प्रेस वार्ता में उपभोक्ता भंडार महाप्रबंधक प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts:

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

VODAFONE IDEA’S LOCKDOWN SUPERSTARS ARE GOING THE EXTRA MILE TO KEEP RAJASTHAN CONNECTED DURING THE ...

Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...

Motorola launches razr 40 ultra and razr 40

डॉ. महेंद्र भानावत पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग  

दो दिवसीय राष्ट्रीय कृष्णमयी संगोष्ठी का हुआ छंदमयी समापन

Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...

लोसिंग में पिपलाज महारानी का दिव्य श्रंगार, 21 किलो की फूलमाला से किया गया अलौकिक श्रृंगार

Walmart Marketplace Launches Dedicated Indian Sellers Landing Page and Kicks-Off Global Seller Meet ...

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय कला महोत्सव का शुभारंभ

जैन सोशल ग्रुप अर्हम का मकर संक्रांति स्नेह मिलन