तीन दिवसीय सहकार मेला 14 नवंबर से

गांधी ग्राउंड में होगा संभाग स्तरीय आयोजन, 40 से अधिक स्टॉल्स लगेंगी, सहकारिता मंत्री करेंगे शुभारंभ
उदयपुर।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय सहकार मेला आगामी 14 नवंबर से शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सहकारी समितियों की अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुंजन चौबे ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजन की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेले में उदयपुर संभाग के सात जिलों की विभिन्न सहकारी समितियों सहित कुल 40 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी। सहकारी समितियों के सदस्यों तथा राजीविका समूह की सखियों द्वारा निर्मित विविध उत्पादों को प्रदर्शित और विक्रय हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का उद्देश्य स्थानीय समूहों, हस्तशिल्पियों और उत्पादक समितियों को प्रोत्साहन देना है जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वावलंबन और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा मिल सके।
मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में श्री अन्न मोटा अनाज, देशी मसाले, ड्राई फ्रूट, गजक, हर्बल उत्पाद, जनजाति गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में आदि हाट के तहत आदिवासी वनधन उत्पाद, बनफूल, हर्बल, मोलेला उत्पाद, सहकारी समितियों के उत्पाद, अकोला की बेडशीट और कंबल, जैकेट, हस्तनिर्मित स्टोन आर्ट, जूट व बांस से बने उत्पाद शामिल रहेंगे। ये सभी उत्पाद स्थानीय कौशल, परंपरा और ग्रामीण उद्यमिता की झलक प्रस्तुत करेंगे।
मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक द्वारा किया जाएगा। मेले के दौरान सहकारी समितियों के सदस्यता अभियान तथा सदस्यों के नवीनीकरण की प्रक्रिया भी चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि विभाग की कॉपोरेटिव बाइक राइड योजना को भी बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है तथा मेले में इस संबंध में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा सहकारिता से जुड़कर रोजगार के अवसर विकसित कर सकें।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार चौबे ने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे मेले का शुभारंभ होगा। इसी दिन सांय 7 बजे राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होगी जिसके तहत तेरह ताली नृत्य, घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, लोकगीत आदि प्रस्तुतियां आयोजित होगी। इसी क्रम में 15 नवंबर को सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रस्तुतियां तथा सुगम संगीत कार्यक्रम सांय 7 बजे आयोजित होगा। 16 नवंबर को सांय 6 बजे समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया जाएगा। साथ ही लक्की ड्रा का भी आयोजन होगा जिसमें मेले के दौरान उत्पाद क्रय करने वाले भाग्यशाली आमजन को गिफ्ट हेम्पर्स प्रदान किये जाएंगे। प्रेस वार्ता में उपभोक्ता भंडार महाप्रबंधक प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts:

आवासीय विद्यालय एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षकों का सम्मान

HDFC Bank Parivartan Announces StartUp Grants for 30 Incubators

नेस्ले इंडिया के प्रोजेक्ट जागृति ने देश भर में स्वस्थ जीवनशैली का बढ़ावा देते हुए पूरे किए सात साल

उदयपुर में राष्ट्रीय कवि संगम का चित्तौड़ प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित

चणबोरा में बांटे राशन किट

Kotak Mahindra Bank’s Big Festive Dhamaka:  Khushi Ka Season Reloaded

सेवाभावी भंवरलाल पोरवाल का निधन

सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाला टेक्स्टीनेशन 2.0 पेश

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

उदयपुर में किड्स फैशन शो का भव्य आयोजन, नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल