अभी अधूरी है हमारी आजादी – सुशील महाराज

हिरण मगरी में निकली जन तिरंगा यात्रा में उमड़ा उत्साह
उदयपुर।
अभी हमारी आजादी अधूरी है। जब तक देश को अनैतिकता, भ्रष्टाचार, व्याभिचार, अनाचार से आजादी नहीं मिल जाती, तब तक हम अपने देश की आजादी को पूरी नहीं मान सकते।
यह बात अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास सुशील महाराज ने सोमवार को यहां विद्या निकेतन सेक्टर-4 में जन तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत तभी सशक्त व समृद्ध हो सकता है जब देश का वातावरण भ्रष्टाचार से मुक्त हो। भारत की संस्कृति तभी संरक्षित रह सकती है जब हमारी सनातन परम्पराओं में निहित नैतिक संस्कारों को हम जीवन में उतारें। उन्होंने बच्चों व युवाओं को संस्कारवान बनने का आह्वान किया।
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह राठौड़ ने भी तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए बच्चों व युवाओं को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस देश को अब युवा पीढ़ी को संभालना है, यदि युवा पीढ़ी में नैतिकता और जिम्मेदारी का अहसास नहीं होगा, तब देश ही नहीं संस्कृति का भी नुकसान होगा। उन्होंने आजादी के संघर्ष के इतिहास में सन 1857 के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने इस आंदोलन में भी फूट डालो-राज करो की नीति को अपनाया। यह आंदोलन देश के संत समाज के आह्वान का शंखनाद था जिसका साक्ष्य आनंदमठ है जिसमें वंदे मातरम जैसी सुंदर मातृवंदना की रचना हुई है। संत समाज से होता हुआ यह आंदोलन अंग्रेजी सेना में तैनात भारतीय जांबाजों तक पहुंचा, लेकिन अंग्रेजों ने इस आंदोलन को भी दो टुकड़ों में बांट कर इसे संन्यासी विद्रोह तथा सिपॉय म्यूटिनी (सैनिक विद्रोह) की परिभाषा में वर्णित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को अपने इतिहास को पुनः सटीक तरीके से परिभाषित करना होगा, ताकि नई पीढ़ी सत्यता को जान सके।
इससे पूर्व, जन तिरंगा यात्रा समिति के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी में जन तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि चाणक्यपुरी पार्क से निकली यात्रा में स्थानीय क्षेत्रवासियों सहित सेंट्रल एकेडमी, महावीर विद्या मंदिर, विद्या निकेतन व द कृष्णा किड्स स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया। कृष्णा किड्स स्कूल की पहली कक्षा के हार्दिक पटेल व हार्दिक चौपड़ा स्केटिंग करते हुए चले। यात्रा में शामिल लोगों सहित क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं को भारतीय सेवा संस्थान की ओर से तिरंगे झण्डे भी वितरित किए गए।
यात्रा की अगुवाई संतजन व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने की। इनमें अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास सुशील महाराज, सनातनी चातुर्मास में प्रवासरत दिगम्बर भवानी गिरि, दिगम्बर जितेन्द्र भारती, ऋषि भारती, प्रद्युम्न भारती, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट एन.के. सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त कर्नल अभय लोढ़ा आदि शामिल थे। यात्रा में समाजसेवी दिनेश भट्ट, समाजसेवी अलका मूंदड़ा, परम एजुकेशन संस्था के कपिल चित्तौड़ा, व्यवसायी मुकेश मूंदड़ा सहित कई गणमान्य शामिल हुए। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्या निकेतन सेक्टर-4 पहुंची जहां विद्या निकेतन के बाल घोष दल तिरंगा यात्रा का घोष वादन कर स्वागत किया। शुभम जोशी ने ‘हो जाओ तैयार साथियों’ गीत प्रस्तुत किया।

Related posts:

स्वस्थ रहने के लिए एक माह तक रोज खाएं पंजीरी

भागती दौड़ती जिंदगी के बीच ज्ञानशाला आज की पहली जरूरत’- मुनि सुरेशकुमार

HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances

CarDekho closes $70 million round from leading investors in China and Europe

नारायण सेवा का दिव्यांगजन सेवा के लिए प्रयास प्रसंशनीय: मंत्री प्रभाकर

मोटोरोला ने ऐज 40 नियो और मोटो जी54 फाइव जी सहित अपने स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की घोषणा की

सांई तिरूपति यूनिवर्सिटी के पीएच.डी स्कॉलर्स ने जीता प्रथम पुरस्कार

How businesses can grow with Paytm all-in-One QR

मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

सुमित की आतिशी पारी से मेवाड़ टूरिज्म क्लब आठ विकेट से जीता

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने घोषित किया 788 करोड़ का बोनस

आईडीबीआई बैंक ने भेंट की नारायण सेवा संस्थान को ऐनेस्थीसिया मशीन