उदयपुर। कोरोना संक्रमितो के ग्राफ़ में लगातार घटत दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को संक्रमितो की संख्या 157 रही परंतु प्रतिशत के हिसाब से ये दर कल की अपेक्षा कम होकर 7.14 प्रतिशत रही। बुधवार को कुल 2198 जांचों में 157 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 87 शहरी और 70 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को मिले 157 रोगियों में 4 कोरोना वारियर्स, 57 क्लोज़ कांटेक्ट, 96 नये मरीज हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 55302 हो गई है।इनमे से 50995 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हे। जबकि होम आइसोलेशन में 2785 संक्रमित हे। आज 502 रोगी ठीक होकर घर गए । जबकि 5 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई।