उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

उदयपुर। तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम की पहली ग्लोबल कनेक्ट सेमीनार का आयोजन 8 से 10 मई तक उदयपुर में शोर्यगढ में किया जा रहा है। यह जानकारी टीपीएफ की बैठक में उदयपुर शाखा अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अनोखे ज्ञानवर्धक सेमीनार में देश-विदेश से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। संयोजक महाराष्ट्र निवासी संजय लोढ़ा ने बताया कि सेमीनार में विश्व के ख्यातनाम स्पीकर अपना सम्बोधन देंगे जिन्होंने अपने व्यवसाय व कार्य क्षेत्र में मेहनत के बल पर अलग मुक़ाम बनाया। अमूल के एमडी श्री सोढ़ी, जी बिजऩेस प्रमुख अनिल सिंघवी, नारी शक्ति विजेता रूमादेवी, उद्योगपति संजय गोदावत विचार व्यक्त करेंगे। सेमीनार अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने बताया कि सेमीनार में उद्यमी संजय जैन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, युवा आइपीएस अधिकारी, रिलायंस जीयो के सीएफओ, प्रसिद्ध शिक्षाविद आदि अपने अनुभव साझा करेंगे।
उदयपुर आने वाले प्रतिनिधियों हेतु सूरत प्रवासी विजय शाह, हैदराबाद प्रवासी पंकज संचेती, डॉ. तुक्तक भानावत, डॉ. निर्मल कुनावत, पंकज सुराना, लोकेश बाबेल, नमन नाहटा की देखरेख में विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। बैठक में टीपीएफ उदयपुर द्वारा प्रकाशित क्रॉनिकल डायरी का विमोचन शांतिलाल मारु, राष्ट्रीय ट्रस्टी चंद्रेश बापना, संस्थापक सदस्य कपिल जैन, सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कछारा, तेयूप सचिव अक्षय बड़ाला द्वारा किया गया। शाशनश्री साध्वी मधुबाला को संपादक डॉ. रणवीरसिंह नेनावटी, उपाध्यक्ष पवन तलेसरा, उपाध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, सचिव कुणाल अनिता गाँधी, कोषाध्यक्ष दीक्षा जारोली, सह सचिव डॉ. ज्योति नाहर, डॉ. आशीष पोरवाल द्वारा प्रथम प्रति भेंट की गई। बैठक में तेरापंथ प्रोफेशनल कार्यकारिणी, तेरापंथी सभा कार्यकारिणी, तेयुप कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। संचालन कमल नाहटा व धन्यवाद चिराग मारु ने दिया।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटावाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दि...

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

नारायण सेवा में गुरु पूर्णिंमा महोत्सव मनाया

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

महावीर जयंती पर बेदला में निकली शोभायात्रा

Hindustan ZincLaunches EcoZen, Asia’s First Low Carbon ‘Green’ Zinc

जिंक की सभी ईकाइयों में पौधारोपण कर विश्व प्रकृति सरंक्षण का संकल्प

पूरे विश्व में फैल रही हमारी मायड़ भाषा की मीठास - डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S KAIF AND PREM SELECTED FOR INDIA TEAM IN THE AFC UNDER-17 ASIAN CUP QUALIFIE...

सिटी पेलेस में होलिका रोपण