उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

उदयपुर। तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम की पहली ग्लोबल कनेक्ट सेमीनार का आयोजन 8 से 10 मई तक उदयपुर में शोर्यगढ में किया जा रहा है। यह जानकारी टीपीएफ की बैठक में उदयपुर शाखा अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अनोखे ज्ञानवर्धक सेमीनार में देश-विदेश से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। संयोजक महाराष्ट्र निवासी संजय लोढ़ा ने बताया कि सेमीनार में विश्व के ख्यातनाम स्पीकर अपना सम्बोधन देंगे जिन्होंने अपने व्यवसाय व कार्य क्षेत्र में मेहनत के बल पर अलग मुक़ाम बनाया। अमूल के एमडी श्री सोढ़ी, जी बिजऩेस प्रमुख अनिल सिंघवी, नारी शक्ति विजेता रूमादेवी, उद्योगपति संजय गोदावत विचार व्यक्त करेंगे। सेमीनार अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने बताया कि सेमीनार में उद्यमी संजय जैन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, युवा आइपीएस अधिकारी, रिलायंस जीयो के सीएफओ, प्रसिद्ध शिक्षाविद आदि अपने अनुभव साझा करेंगे।
उदयपुर आने वाले प्रतिनिधियों हेतु सूरत प्रवासी विजय शाह, हैदराबाद प्रवासी पंकज संचेती, डॉ. तुक्तक भानावत, डॉ. निर्मल कुनावत, पंकज सुराना, लोकेश बाबेल, नमन नाहटा की देखरेख में विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। बैठक में टीपीएफ उदयपुर द्वारा प्रकाशित क्रॉनिकल डायरी का विमोचन शांतिलाल मारु, राष्ट्रीय ट्रस्टी चंद्रेश बापना, संस्थापक सदस्य कपिल जैन, सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कछारा, तेयूप सचिव अक्षय बड़ाला द्वारा किया गया। शाशनश्री साध्वी मधुबाला को संपादक डॉ. रणवीरसिंह नेनावटी, उपाध्यक्ष पवन तलेसरा, उपाध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, सचिव कुणाल अनिता गाँधी, कोषाध्यक्ष दीक्षा जारोली, सह सचिव डॉ. ज्योति नाहर, डॉ. आशीष पोरवाल द्वारा प्रथम प्रति भेंट की गई। बैठक में तेरापंथ प्रोफेशनल कार्यकारिणी, तेरापंथी सभा कार्यकारिणी, तेयुप कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। संचालन कमल नाहटा व धन्यवाद चिराग मारु ने दिया।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल उदयपुर  में फ़ौरन बौडी के कारण बार-बार फेफड़ों के संक्रमण के अनोखे मामले का सफलतापूर्...

नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट 15 से

हिंदुस्तान जिंक द्वारा उठोरी अभियान से 1 लाख से अधिक लोगों को महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर किया जाग...

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

ईडी के दुरुपयोग पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

उदयपुर में 1014 नये कोरोना रोगियों के साथ पॉजिटिवों का आंकड़ा 45452 पहुंचा

पूर्व सीएम गहलोत ने सिटी पैलेस पहुंचकर स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

दूरबीन विधि से फेंफड़ों में छेद का सफल उपचार

Hindustan Zinc Championing Grassroots Women Leadership Through Sakhi Project