उदयपुर में त्रिदिवसीय टीपीएफ ग्लोबल सेमीनार 8 मई से

उदयपुर। तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम की पहली ग्लोबल कनेक्ट सेमीनार का आयोजन 8 से 10 मई तक उदयपुर में शोर्यगढ में किया जा रहा है। यह जानकारी टीपीएफ की बैठक में उदयपुर शाखा अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस अनोखे ज्ञानवर्धक सेमीनार में देश-विदेश से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। संयोजक महाराष्ट्र निवासी संजय लोढ़ा ने बताया कि सेमीनार में विश्व के ख्यातनाम स्पीकर अपना सम्बोधन देंगे जिन्होंने अपने व्यवसाय व कार्य क्षेत्र में मेहनत के बल पर अलग मुक़ाम बनाया। अमूल के एमडी श्री सोढ़ी, जी बिजऩेस प्रमुख अनिल सिंघवी, नारी शक्ति विजेता रूमादेवी, उद्योगपति संजय गोदावत विचार व्यक्त करेंगे। सेमीनार अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने बताया कि सेमीनार में उद्यमी संजय जैन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, युवा आइपीएस अधिकारी, रिलायंस जीयो के सीएफओ, प्रसिद्ध शिक्षाविद आदि अपने अनुभव साझा करेंगे।
उदयपुर आने वाले प्रतिनिधियों हेतु सूरत प्रवासी विजय शाह, हैदराबाद प्रवासी पंकज संचेती, डॉ. तुक्तक भानावत, डॉ. निर्मल कुनावत, पंकज सुराना, लोकेश बाबेल, नमन नाहटा की देखरेख में विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। बैठक में टीपीएफ उदयपुर द्वारा प्रकाशित क्रॉनिकल डायरी का विमोचन शांतिलाल मारु, राष्ट्रीय ट्रस्टी चंद्रेश बापना, संस्थापक सदस्य कपिल जैन, सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मंत्री विनोद कछारा, तेयूप सचिव अक्षय बड़ाला द्वारा किया गया। शाशनश्री साध्वी मधुबाला को संपादक डॉ. रणवीरसिंह नेनावटी, उपाध्यक्ष पवन तलेसरा, उपाध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, सचिव कुणाल अनिता गाँधी, कोषाध्यक्ष दीक्षा जारोली, सह सचिव डॉ. ज्योति नाहर, डॉ. आशीष पोरवाल द्वारा प्रथम प्रति भेंट की गई। बैठक में तेरापंथ प्रोफेशनल कार्यकारिणी, तेरापंथी सभा कार्यकारिणी, तेयुप कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। संचालन कमल नाहटा व धन्यवाद चिराग मारु ने दिया।

Related posts:

पूर्व न्यायाधीश हिमांशुराय नागौरी का निधन

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर परियोजनाएं सराहनीय, ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण- जसमीतसिंह संधु, जिला कल...

शनिवार तक उदयपुर में 24157 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए  

सरे गांव की पहाड़िया हो हरियाली से आच्छादित : रविंद्र श्रीमाली

नारायण सेवा में अमृत महोत्सव

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान

चिरवा और कैलाशपुरी में वृक्षारोपण

Celebrate Holi with herbal colours made by women associated with the Sakhi project

आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण

हमारी संस्कृति सूर्य के उदय के प्रतीक पूर्व से शुरू होती है अस्त के प्रतीक पश्चिम से नहीं इसलिए अभिव...

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *