ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

उदयपुर/ चित्तौडग़ढ़। देश की सबसे बड़ी और तेजी से अग्रसर होती एपेरल और एसेसरीज स्पेशियलिटी चेन रिलायन्स रिटेल ट्रेण्ड्स ने पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया है। फैशन परस्त लोगों के लिए विंटर सीजन साल के अंत में आता है और ऐसे में कोजी लेयर्स, टाइट फिट्स, की जरूरत महसूस की जाती है इसके अलावा भी बहुत कुछ एपेरल पसंद किए जाते हैं। सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश रहने के लिए लेयरिंग महत्वपूर्ण है। ट्रेंड्स विंटर क्लोथिंग कलेक्शन मौसम को टक्कर देने के लिए स्टाइलिश सॉल्यूशन्स प्रदान करता है। पुलोवर्स स्वेटर्स, हुडेड स्वेटशर्ट, महिलाओं के लिए लम्बे स्वेटर और पुरुषों के लिए ऊनी स्वेटर सर्दियों की शैली को आसान बनाते हैं।


ट्रेण्ड्स के विंटर कलेक्शन की पसंद से महिलाएं काफी प्रभावित होंगी। ट्रेण्ड्स विंटर कलेक्शन में महिलाओं के लिए गर्म और आरामदायक महसूस करने के साथ-साथ फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने के लिए शैलियों और डिजाइनों की एक शानदार कलेक्शन है, जिसमें चिक स्वेटशर्ट से लेकर गॉर्जियस जैकेट, कोजी श्रंग से लेकर अविश्वसनीय रूप से नरम स्वेटर शामिल हैं। सुपर जैकेट और कूल कलर ब्लॉकिंग स्वेटशर्ट के स्टाइलिश चयन से लड़कियां और युवा महिलाएं दोनों चकित हो जाएंगी। कलेक्शन नए जॉगर्स और जींस की एक विस्तृत विविधता के अलावा मैचिंग डिजाइनों की वापसी का गवाह बनेगा। संग्रह में विभिन्न प्रकार के टॉप, बॉटम्स और स्वेटर शामिल हैं। द ट्रेंड्स विंटर कलेक्शन महिलाओं के लिए कई तरह के लुक्स और डिजाइन पेश करता है जो उन्हें स्टाइलिश और आकर्षक दिखाने के साथ-साथ उन्हें गर्म और आरामदायक भी बनाए रखेंगे। पुरुषों के इस विंटर वियर के लिए, पुरुषों का भी ध्यान रखा गया है और उनके पास चुनने के लिए आकर्षक रंगों में आरामदायक हल्के वजन के जैकेट का विस्तृत चयन, कई चेक और बोल्ड प्रिंट इत्यादि के विकल्प हैं।

Related posts:

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए वेदियों का निर्माण शुरू

Nexus Celebrations hosts Late Night Shopping during Diwali

हड्डी के फ्रेक्चर  का सफल उपचार

नाहर उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत

जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...

मोटोरोला की भारत में नई पेशकश

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

Hindustan ZincTrains its 1st ever All Women Underground First Aid Batch

ईवी क्रांति के लिये वेदांता की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण कदम