ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

उदयपुर/ चित्तौडग़ढ़। देश की सबसे बड़ी और तेजी से अग्रसर होती एपेरल और एसेसरीज स्पेशियलिटी चेन रिलायन्स रिटेल ट्रेण्ड्स ने पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया है। फैशन परस्त लोगों के लिए विंटर सीजन साल के अंत में आता है और ऐसे में कोजी लेयर्स, टाइट फिट्स, की जरूरत महसूस की जाती है इसके अलावा भी बहुत कुछ एपेरल पसंद किए जाते हैं। सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश रहने के लिए लेयरिंग महत्वपूर्ण है। ट्रेंड्स विंटर क्लोथिंग कलेक्शन मौसम को टक्कर देने के लिए स्टाइलिश सॉल्यूशन्स प्रदान करता है। पुलोवर्स स्वेटर्स, हुडेड स्वेटशर्ट, महिलाओं के लिए लम्बे स्वेटर और पुरुषों के लिए ऊनी स्वेटर सर्दियों की शैली को आसान बनाते हैं।


ट्रेण्ड्स के विंटर कलेक्शन की पसंद से महिलाएं काफी प्रभावित होंगी। ट्रेण्ड्स विंटर कलेक्शन में महिलाओं के लिए गर्म और आरामदायक महसूस करने के साथ-साथ फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने के लिए शैलियों और डिजाइनों की एक शानदार कलेक्शन है, जिसमें चिक स्वेटशर्ट से लेकर गॉर्जियस जैकेट, कोजी श्रंग से लेकर अविश्वसनीय रूप से नरम स्वेटर शामिल हैं। सुपर जैकेट और कूल कलर ब्लॉकिंग स्वेटशर्ट के स्टाइलिश चयन से लड़कियां और युवा महिलाएं दोनों चकित हो जाएंगी। कलेक्शन नए जॉगर्स और जींस की एक विस्तृत विविधता के अलावा मैचिंग डिजाइनों की वापसी का गवाह बनेगा। संग्रह में विभिन्न प्रकार के टॉप, बॉटम्स और स्वेटर शामिल हैं। द ट्रेंड्स विंटर कलेक्शन महिलाओं के लिए कई तरह के लुक्स और डिजाइन पेश करता है जो उन्हें स्टाइलिश और आकर्षक दिखाने के साथ-साथ उन्हें गर्म और आरामदायक भी बनाए रखेंगे। पुरुषों के इस विंटर वियर के लिए, पुरुषों का भी ध्यान रखा गया है और उनके पास चुनने के लिए आकर्षक रंगों में आरामदायक हल्के वजन के जैकेट का विस्तृत चयन, कई चेक और बोल्ड प्रिंट इत्यादि के विकल्प हैं।

Related posts:

खनन में अनुसंधान और विकास के लिए हिंदुस्तान जिंक ने सीआईएसआर-सीआईएमएफआर से किया एमओयू

HDFC Bank and Indian Dental Association signs a MoU

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

नागौरी व लढा को जयप्रकाश नारायण स्मृति में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड देकर पूर्व राष्ट्रपति कर...

लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट को अतिरिक्तम फीचर्स और वर्सेटिलिटी से और बेहतर बनाया

कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

HDFC Bank, Lulu Exchange partner to boost cross-border payments between India and Middle East

गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन

HINDUSTAN ZINC WINS INDIRA MAHILA SHAKTI PROTSAHAN AVAM SAMMAN AWARD

The Mustard Model Farm Project: Pioneering Self-Reliance in India's Oilseed Production

पेट, आंत, लिवर व मूत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर आज से

गिट्स कोे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा मिला ग्रेड -ए का खिताब