ट्रेण्ड्स ने ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया

उदयपुर/ चित्तौडग़ढ़। देश की सबसे बड़ी और तेजी से अग्रसर होती एपेरल और एसेसरीज स्पेशियलिटी चेन रिलायन्स रिटेल ट्रेण्ड्स ने पुरूषों, महिलाओं और बच्चों के लिए ब्राण्ड न्यू विंटर वियर लाइन कलेक्शन लांच किया है। फैशन परस्त लोगों के लिए विंटर सीजन साल के अंत में आता है और ऐसे में कोजी लेयर्स, टाइट फिट्स, की जरूरत महसूस की जाती है इसके अलावा भी बहुत कुछ एपेरल पसंद किए जाते हैं। सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश रहने के लिए लेयरिंग महत्वपूर्ण है। ट्रेंड्स विंटर क्लोथिंग कलेक्शन मौसम को टक्कर देने के लिए स्टाइलिश सॉल्यूशन्स प्रदान करता है। पुलोवर्स स्वेटर्स, हुडेड स्वेटशर्ट, महिलाओं के लिए लम्बे स्वेटर और पुरुषों के लिए ऊनी स्वेटर सर्दियों की शैली को आसान बनाते हैं।


ट्रेण्ड्स के विंटर कलेक्शन की पसंद से महिलाएं काफी प्रभावित होंगी। ट्रेण्ड्स विंटर कलेक्शन में महिलाओं के लिए गर्म और आरामदायक महसूस करने के साथ-साथ फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने के लिए शैलियों और डिजाइनों की एक शानदार कलेक्शन है, जिसमें चिक स्वेटशर्ट से लेकर गॉर्जियस जैकेट, कोजी श्रंग से लेकर अविश्वसनीय रूप से नरम स्वेटर शामिल हैं। सुपर जैकेट और कूल कलर ब्लॉकिंग स्वेटशर्ट के स्टाइलिश चयन से लड़कियां और युवा महिलाएं दोनों चकित हो जाएंगी। कलेक्शन नए जॉगर्स और जींस की एक विस्तृत विविधता के अलावा मैचिंग डिजाइनों की वापसी का गवाह बनेगा। संग्रह में विभिन्न प्रकार के टॉप, बॉटम्स और स्वेटर शामिल हैं। द ट्रेंड्स विंटर कलेक्शन महिलाओं के लिए कई तरह के लुक्स और डिजाइन पेश करता है जो उन्हें स्टाइलिश और आकर्षक दिखाने के साथ-साथ उन्हें गर्म और आरामदायक भी बनाए रखेंगे। पुरुषों के इस विंटर वियर के लिए, पुरुषों का भी ध्यान रखा गया है और उनके पास चुनने के लिए आकर्षक रंगों में आरामदायक हल्के वजन के जैकेट का विस्तृत चयन, कई चेक और बोल्ड प्रिंट इत्यादि के विकल्प हैं।

Related posts:

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर ग्रुप ऑफ माइंस द्वारा सखी उत्सव का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

पुलिस लाइन में लगाए 154 पौधे

नारायण सेवा के दिव्यांग कलाकारों ने स्टंट से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट से मालिक समेत दो की मृत्यु

आईआरसीटीसी ने भारत का सबसे पुरस्कृत को-ब्रांडेड ट्रेवेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैं...

महिला कैदियों के साथ मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत

हिन्दुस्तान जिंक ने किया मियावाकी वृक्षारोपण के साथ जैव विविधता का पोषण

जल बचत के साथ जल स्तर बढ़ाना जरूरी : जितेन्द्र मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *