ट्रॉपिकाना नए रूप में लॉन्च

शानदार और कीटाणुरहित तकनीक वाली प्रीमियम इनोवेटिव पैकेजिंग को किया पेश

उदयपुर। पेप्सिको इंडिया ने अपने प्रमुख जूस ब्रांड ट्रॉपिकाना को नए रूप में पेश किया है। स्वादिष्ट और ताज़ा ट्रॉपिकाना जूस अब नई और ख़बूसूरत पीईटी बोतल में उपलब्ध होगा। सस्ता और आकर्षक होने के साथ उपभोक्ता के लिए इसको कहीं ले जाना भी आसान होगा। इसके अलावा ट्रॉपिकाना ने एक नया कैंपेन ‘हवाबाज़ी गॉन, असली ऑन’ भी पेश किया। इस कैंपेन में दो अलग-अलग व्यक्तित्वों – छिछोरे और दिखावा करने वाले ‘हवाबाज़’ और ट्रॉपिकाना पीने वाले ‘ऑथेंटिक कूल डूअर्स’ की तुलना करके ट्रॉपिकाना पीने वालों के व्यक्तित्व को सामने लाया गया है। कैंपेन का टीवीसी आज की युवा पीढ़ी के सच्चाई के साथ बने रहने की आवश्यकता बनाम दिखावा करने वालों पर आधारित है और उन लोगों की प्रशंसा करता है जो सच्चे हैं और जीवन में कुछ करके दिखाते हैं।
पेप्सीको इंडिया जूसस के डॉयरेक्टर, विनीत शर्मा ने कहा कि नई पीईटी बोतल नए इनोवेशन को आगे बढ़ाने के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता दोहराती है। इसे उपभोक्ताओं से मिले व्यापक फीडबैक के आधार पर विकसित किया गया है। आकर्षक और पारदर्शी नई बोतल सभी स्वादों में 200 और 500 मिलीलीटर वेरिएंट में उपलब्ध है। ट्रॉपिकाना एसेप्टिक पीईटी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री (पीईटी) को 100 प्रतिशत रीसायकल किया जा सकता है और इस तरह यह पर्यावरण संरक्षण में योगदान करती है। पीईटी से बने इस उत्पाद को सडऩ रोकने वाली तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह तकनीक प्रीजर्वटिव मिलाए बिना माइक्रोबीयल कंटैमिनेशन रोकती है और ट्रॉपिकाना को इस्तेमाल करना सुरक्षित बनाती है।
विनीत शर्मा ने कहा कि ट्रॉपिकाना भारतीय जूस और जूस ड्रिंक के बाजार के अग्रणी खिलाडिय़ों में से एक है और हम न केवल ब्रांड बल्कि पूरी श्रेणी में अतिरिक्त वृद्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं। ट्रॉपिकाना की नई आकर्षक पीईटी पैकेजिंग और फिर से तैयार की गई पोजिशनिंग उपलब्धता को बढ़ाकर इसकी वृद्धि तेज करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को लक्ष्य करके बनाए गए ‘हवाबाज़ी गॉन, असली ऑन’ कैंपेन शुरू करके बहुत उत्साहित हैं। यह कैंपेन कुछ करके दिखाने वालों और सिर्फ बातें बनाने वालों के बीच अंतर को साफ-साफ दर्शाता है। इस तरह युवा पीढ़ी के सच्चेपन की प्रशंसा की गई है। कैंपेन को व्यापक उपभोक्ता रिसर्च के आधार पर विकसित किया गया है और कोड ऑफ ऑथन्टिसिटी पर बनाया गया है, जो आज उपभोक्ताओं के लिए बहुत मायने रखते हैं। आज की युवा पीढ़ी कड़ी मेहनत करके अपने दम पर बड़ा बनने में विश्वास रखती है और नए कैंपेन का मूल संदेश भी यही है। हमें विश्वास है कि नई पोजिशनिंग और कैंपेन ट्रॉपिकाना को उनके साथ जुडऩे में मदद करेंगे।

Related posts:

Amway sparks creativity in young minds by hosting virtual events to celebrate Children’s day

भारत की सड़कों पर सुरक्षा को बनाना होगा सशक्त : जागरूकता और अनुपालन के बीच में है चिंताजनक अंतर

लॉन्ड्री की नई परिभाषा : भारत में एरियल के लॉन्ड्री पॉड लॉन्च हुए

एमएसएमई पारितंत्र के विकास हेतु सिडबी का राजस्थान सरकार के साथ गठबंधन

HDFC Bank Limited FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTERAND NINE MONTHSENDED DECEMBER 31, 2...

सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

Colgate-Palmolive launches the first-ever recyclable toothpaste tubes in India

फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की

Leading InsurTech, RenewBuy to double its insurance advisor network by 2023

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...

हिंदुस्तान जिंक और नॉर्मेट ग्रुप ओवाई में एमओयू

UNDERSTANDING AND DISCUSSING THE CHALLENGES & OPPORTUNITIES IN CONSTRUCTION INDUSTRY: THE WAY AHEAD