क्वालिटी और स्टेण्डर्ड के प्रोडक्ट्स की शपथ के साथ एसीपीआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

अगले एक वर्ष में एसीपीआई लाएगा मरीन कम्पोस्टिंग तकनीक, समुद्र, नदियों और तालाबों को कचरे से मिलेगी मुक्ति
उदयपुर।
एसीपीआई सदस्यों द्वारा सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्टेण्डर्ड 17088 के तहत् कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स के निर्माण की प्रतिबद्धता की शपथ के साथ भारत में कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी संस्था एसोसिएशन ऑफ कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स इन इंडिया (एसीपीआई) द्वारा उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। होटल राम्या में आयोजित इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञों एवं सदस्यों ने कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स को गुणवत्तापूर्ण और स्टेण्डर्ड को सुनिश्चित करने के लिये एसीपीआई की ओर से टीम के गठन करने का निर्णय लिया। यह टीम क्वालिटी और स्टेण्डर्ड की निगरानी करेगी एवं इसी अनुसार प्रोडक्ट्स हो यह तय करेगी। एसीपीआई द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में अगले एक वर्ष में मरीन कम्पोस्टिंग प्रोडक्ट्स की तकनीक लाने की योजना की जानकारी दी गयी जिससे समुद्र, झीलों, तालाबों या नालों में कचरे की समस्या से निजात मिलेगी।
इस योजना के बारे जानकारी देते हुए एसीपीआई के प्रेसिडेंट मयूर जैन ने बताया कि मरीन कम्पोस्टिंग प्रोडक्ट्स की तकनीक पर कार्य किया जा रहा है जो कि देश में पानी में कचरे की समस्या से निपटने में महत्वपूर्ण होगी। मरीन कम्पोस्ट पानी में ही घुल कर कचरे की समस्या को दूर करेगा जो कि आज एक बहुत बड़ी समस्या है। जैन ने सदस्यों को एसीपीआई एसोसिएशन की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
एसीपीआई के प्रमुख सदस्य अशोक बोहरा ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में क्वालिटी प्रोडक्ट्स को सुनिश्चित करने और कमेटी के गठन के साथ ही सीपीसीबी से मान्यता प्राप्त कम्पोस्टेबल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। इसमें कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स की पहचान के लिये अलग कलर और कोडिंग का प्रावधान सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। इससेे प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों और कम्पोस्टेबल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की अलग पहचान हो सकेगी जो कि उन्हें अलग-अलग करने में आसानी प्रदान करेगा। अशोक बोहरा ने बताया कि सम्मेलन में कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स बनाने वाले उद्यमियों के समक्ष आ रही विभिन्न चुनौतियों जैसे सभी राज्यों द्वारा इस हेतु अलग-अलग नीतियों की व्याख्या, सिंगल यूज उत्पाद जो कि बाजार में उपयोग में लिये जा रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई पर भी चर्चा की गयी। वर्तमान में इस उद्योग से जुड़े व्यवसायियों द्वारा नये उद्यमियों को जोडऩे और प्रोत्साहित करने हेतु भी जानकारी दी गयी।
एसीपीआई द्वारा आयोजित इस सम्मेलन के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन में राजस्थान के एंबेसेडर एवं डूंगरपुर नगरपालिका के पूर्व सभापति  के.के. गुप्ता ने डूंगरपुर को पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त बनाने की प्रक्रिया एवं स्वच्छ भारत मिशन के बारे में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसीपीआई के सहयोग से राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण उपलकब्ध मिल सकेगी जिसके लिये हर संभव सहायता दी जाएगी।
सम्मेलन में अलग अलग प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पोसटेबल प्रोडक्ट्स के टेस्टिंग प्रोटोकॉल्स, प्लास्टिक हर्डल्स एण्ड सोल्यूशन्स, कम्पोस्टेबल ओनली अण्डर इण्डस्ट्रियल कम्पोस्टिंग, कम्पोस्टिंग लेबलिंग, कम्पोस्टेबल कम्प्लाइंग आईएस- आईएसओ 17088 टेस्टेड बाय सीआईपीईटी एण्ड सर्टिफाइड बाय सीपीसीबी, कलर कोडिंग, विभिन्न नियमों एवं कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स की उपयोगिता और इससे पर्यावरण को होने वाले लाभ की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी। साथ ही नये प्रोडक्ट्स जैसे श्रिंक फिल्म, स्टार्च फिल्म, पेपर कप में कम्पोस्टेबल प्लास्टिंग कोटिंग, फलों को पैक करने के लिये कम्पोस्टेबल प्लास्टिक लेयर बनाने के बारे में अवगत कराया गया।
एसीपीआई के प्रयासों और जागरूकता अभियानों के जरिए प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकता है। कम्पोस्टेबल उत्पादों का व्यापक उपयोग न केवल प्लास्टिक प्रदूषण को रोक सकता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को भी बढ़ावा दे सकता है। कम्पोस्टेबल उत्पादों की ओर बढऩा समय की मांग है। एसीपीआई की पहल और यह सम्मेलन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। सरकार, उद्योग और जनता के सहयोग से ही स्वच्छ और हरित भविष्य संभव है।

Related posts:

महाराणा मेवाड़ विशिष्ट पुस्तकालय ने मनाया ‘राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह’

पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर के बीच एमओयू

मोटापा एवं मधुमेह पर नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर सोमवार को

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

छात्र नेता ऋषि उपाध्याय की 34वीं जयंति पर 191 यूनिट किया रक्तदान

तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

जैन धर्म में ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान के महत्व पर कार्यशाला आयोजित

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

प्रोफेसर सांरगदेवोत का सम्प्रति संस्थान ने किया अभिनंदन

बेणेश्वर धाम में बनेगा 132 करोड़ की लागत से हाईलेवल पुल

हिंदुस्तान जिंक की सखी पहल से सशक्त हो रही 25 हज़ार से अधिक ग्रामीण और आदिवासी महिलाएं

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *