उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया लोकार्पण
उदयपुर। शहरी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं आमजन को किफायती दरों पर आवागमन का साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा दो रूटों (बड़ी से गीतांजलि हॉस्पिटल एवं चेतक से कलड़वास) के बीच संचालित होने वाली आठ नई सिटी बसों की सौगात दी गई है। उक्त दो मार्गों पर सिटी बसों के संचालन से शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के आमजन, नौकरीपेशा, मजदूर एवं विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। शनिवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने नगर निगम प्रांगण में विधिवत रूप से बसों की पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाते हुए बसों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ बैरवा ने कहा कि आज उदयपुर में नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने एवं शहर की कनेक्टिविटी को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने की दिशा में नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बसों की शहरवासियों सौगात दी गयी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बस सेवा न केवल यात्रियों को सुविधाजनक एवं किफायती परिवहन प्रदान करेगी, अपितु समग्र क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाएगी। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन, महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी सहित नगर निगम पार्षद , निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये रहेगा बसों का रूट :
नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि बड़ी से गीतांजलि हॉस्पिटल के बीच चलने वाली सिटी बसें बड़ी – देवाली – फतेहपुरा – चेतक – कोर्ट चौराहा – देहली गेट – सूरजपोल – सेवाश्रम – सेक्टर 3 से 6 – सेटेलाइट हॉस्पिटल – गीतांजलि हॉस्पिटल से होते हुए एकलिंगपुरा तक जाएगी। इसी प्रकार चेतक से कलडवास के बीच चलने वाली सिटी बसें चेतक स्थित पहाड़ी बस स्टैंड से कोर्ट चौराहा – शास्त्री सर्कल – आयड़ पुलिया – महासतिया चौराहा – ठोकर चौराहा – आकाशवाणी – मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए कलड़वास तक जाएगी। इन बसों में न्यूनतम 5 रुपये से लगाकर अधिकतम 20 रुपये किराया रहेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों एवं विद्यार्थियों को टिकट दरों में 50 फ़ीसदी छूट प्रदान की जाएगी।

Related posts:

एनर्जी कंजर्वेशन दिवस व इंजीनियर वाई एस सरदालिया मेमोरियल स्मृति व्याख्यान का आयोजन

जंग से बचाव से लेकर सरंक्षण तक - विश्व विरासत दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक का मिशन

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

उदयपुर में मृतक छात्र को पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

Dr. M.P. Tyagi Assistant professor at PIMS Hospital Umarda, Creates History in udaipur

डॉ. महेंद्र भानावत कला समय लोकशिखर सम्मान से सम्मानित

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

जिंक द्वारा जावर क्षेत्र के 28 गावों में स्वास्थ्य सेवा हेतु मोबाइल वेन का शुभारंभ

निशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा परामर्श एवं पीसीओएस पर व्याख्यान

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

क्या फिर गूंजेंगी मन की वानी ? मनीष के मन की बात होगी ! या फिर दिल हो जाएगा पंजाबी !

जलझूलनी एकादशी पर पीछोला घाट पर कराया ठाकुरजी को स्नान