इंटरनेशनल ओलिंपियाड में उदयपुर के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

उदयपुर। विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2022 -23 में उदयपुर के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक हासिल की है। इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलिंपियाड में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर की कक्षा 3 की छात्रा प्रिशा गुप्ता और कक्षा 4 के छात्र शिवांश पुनिया को रैंक तीन मिला। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 5 के छात्र रेयांश जैन को इंटरनेशनल मैथमैटिक ओलिंपियाड में रैंक 2 हासिल हुई। छात्रों को सर्टिफिकेट और मैडल दिए गए।
एसओएॅफ़ ओलिंपियाड परीक्षा 2022 -23 में 70 देशों के सत्तर हज़ार स्कूलों से करीब 60 लाख छात्र शामिल हुए जिसमें उदयपुर से 50 हज़ार छात्रों ने भाग लिया। इसमे सेंट्रल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत मैरी कॉन्वेंट और एम.डी.एस. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदि शामिल रहे। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राजधानी दिल्ली में में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (ऑडिटोरियम) में किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जस्टिस दीपक मिश्रा मौजूद थे।
अवाड्र्स कार्यक्रम में 198 इंटरनेशनल रैंक होल्डर छात्रों को अवाड्र्स से नवाज़ा गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 66 छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि, गोल्ड मेडल, दूसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को सिल्वर मेडल और 25-25 हज़ार की राशि और तीसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को ब्रोंज मेडल और 10-10 हज़ार की राशि से सम्मानित किया गया।
एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर महाबीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष करीब 6300 स्कूलों के 81,000 से अधिक विद्यार्थियों ने शीर्ष राज्यस्तरीय रैंकिंग हासिल किये। इसके अतिरिक्त, लगभग एक लाख विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत स्कूलों में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक दिए गए हैं। 3000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति रेखा पल्ली भारत के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, कर्नल कमांडेंट प्रो. डॉ. राजेंद्रकुमार अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत और द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, और आर. रवि, सीईओ और संस्थापक एपियंस सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु मौजूद थे। महाबीरसिंह ने बताया कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन सात ओलंपियाड एग्जाम कंडक्ट करता है। इनमें नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड, इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड और इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड शामिल है।

Related posts:

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

हिंदुस्तान जिंक को देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड सिल्वर निर्माता के लिये इंडिया सिल्वर कॉन्फ्रेंस एक्...

मन की बेचैनी ही लिखने को प्रेरित करती है : डॉ. भानावत

ExxonMobil’s next generation Mobil 1TMengine oil delivers championship winning performance

अध्यात्म और आधुनिकता को साध कर भविष्य की ओर बढें युवा- अखिलेश मिश्रा

चणबोरा में बांटे राशन किट

Flipkart strengthens its Kirana Delivery Program for the upcoming festive season

Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ

आईआरसीटीसी ने भारत का सबसे पुरस्कृत को-ब्रांडेड ट्रेवेल क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैं...

नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

दिव्यांगजन ऑपरेशन शिविर शुरू