बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने मारी बाजी

उदयपुर 28 दिसंबर, 2023: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज उदयपुर में फूड डिलीवरी को लेकर 2023 के टॉप ट्रेंड्स की तस्वीर साझा की है। हाउ इंडिया स्विगीड रिपोर्ट के माध्यम से इस ट्रेंड को सामने लाया गया है। इस रिपोर्ट में अलग-अलग व्यंजनों को लेकर उदयपुर के लोगों की पसंद सामने आई है। शहर में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली पांच डिशेज में पंजाबी थाली, आलू टिक्की बर्गर, डेली मील्स, स्पेशल थाली और स्टैंडर्ड थाली ने जगह बनाई है। यह ट्रेंड पारंपरिक के साथ-साथ नए फ्लेवर्स को लेकर उदयपुर के लोगों के प्यार को दिखाता है। पंचमुखी रेस्टोरेंट, दिल पंजाबी ढाबा, मैकडॉनल्ड्स, ढाबा सेक्टर-14 और मिस्टर सैंडविच ने टॉप 5 रेस्टोरेंट में अपनी जगह बनाई है। 2023 में उदयपुर में इन रेस्टोरेंट को सबसे ज्यादा फूड डिलीवरी के ऑर्डर मिले।

2023 में उदयपुर के लोगों ने स्विगी से क्या-क्या ऑर्डर किया

उदयपुर में यूजर प्रेफरेंस के हिसाब से सबसे पसंदीदा फूड कैटेगरी में थाली, बर्गर एवं रैप्स, मेन कोर्स, पाव भाजी और पराठा ने अपनी जगह बनाई। मजे की बात यह है कि सबसे ज्यादा ऑर्डर के लिहाज से डिनर टाइम यहां प्राइम टाइम के रूप में सामने आया। लोकल फेवरेट के बारे में बात करें तो लोगों ने पनीर बटर मसाला को सबसे ज्यादा पसंद किया। वहीं आलू टिक्की बर्गर, मेक्सिकन पिज्जा सैंडविच और वेजी बर्गर टॉप स्नैक्स के रूप में सामने आए। बात अगर शहर के टॉप पांच डेजर्ट्स की हो, तो चॉकलेट ट्रफल केक, बेल्जियम चॉकलेट ट्रफल केक, रसमलाई, जलेबी और गुलाब जामुन ने इस दौड़ में सबको पीछे छोड़ दिया।

ऑर्डर ट्रेंड्स को लेकर स्विगी के वीपी, नेशनल बिजनेस हेड सिद्धार्थ भाकू ने कहा, ‘साल के ज्यादातर समय उदयपुर ने बर्गर को लेकर अपनी चाहत दिखाई है और इस चाहत को पूरा करते हुए शहर के स्वाद के दीवानों के लिए अग्रणी कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आने का स्विगी को गर्व है। यह लोगों तक स्वादिष्ट व्यंजनों को पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। कन्वीनियंस और खुशी पर फोकस करते हुए हम उदयपुर में व्यंजन डिलीवर करने औरक्विक कॉमर्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

फन फैक्ट, 2023 में डाइनआउट के माध्यम से भरा गया सर्वाधिक बिल 49,000 रुपये का था। स्विगी डाइनआउट की मदद से यूजर्स ने कुल 81 लाख खर्च करते हुए बिल पर 18 लाख रुपये की बचत की, जो डाइनिंग एक्सपीरियंस पर प्लेटफॉर्म के कारण पड़ने वाले प्रभाव को दिखाता है। उदयपुर के लोगों ने डिजिटल डाइनिंग एक्सपीरियंस को अपनाया और उल्लेखनीय रूप से 77.95 प्रतिशत ऑर्डर्स में ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुना गया। हर यूजर के लिए सहूलियत और खुशी बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ स्विगी उदयपुर में व्यंजनों एवं क्विक कॉमर्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 यहां प्रस्तुत किए गए निष्कर्ष 1 जनवरी, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। स्विगी वन एक मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिसमें फ्री डिलीवरी और डिस्काउंट जैसे कई लाभ मिलते हैं।

Related posts:

Udaipur World Music Festival set to begin from February 7th

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

एलएंडटी फाइनेंस लि. ने की उदयपुर, राजसमंद और चित्तौडग़ढ़ में डिजिटल सखी प्रोजेक्ट की शुरुआत

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने किया‘‘मेवाड़ में ज्योतिष परम्परा का इतिहास’’ पुस्तक विमोचन

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापटनम में विशाल कृत्रिम अंग शिविर 7 अप्रेल को

लेक्सस इंडिया ने नया वर्चुअल गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया

खदानों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों पर 23वीं त्रिपक्षीय समिति की बैठक आयोजित

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

पीआईएमएस में दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन

एसेन्ट करियर पॉइन्ट के अरिष्ट जैन ने रचा इतिहास

inc Football Youth Tournament: Rajsamand FC (Boys) and UPS Lavana (Girls) emerge Champions of Rajsam...