बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने मारी बाजी

उदयपुर 28 दिसंबर, 2023: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी ने आज उदयपुर में फूड डिलीवरी को लेकर 2023 के टॉप ट्रेंड्स की तस्वीर साझा की है। हाउ इंडिया स्विगीड रिपोर्ट के माध्यम से इस ट्रेंड को सामने लाया गया है। इस रिपोर्ट में अलग-अलग व्यंजनों को लेकर उदयपुर के लोगों की पसंद सामने आई है। शहर में सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली पांच डिशेज में पंजाबी थाली, आलू टिक्की बर्गर, डेली मील्स, स्पेशल थाली और स्टैंडर्ड थाली ने जगह बनाई है। यह ट्रेंड पारंपरिक के साथ-साथ नए फ्लेवर्स को लेकर उदयपुर के लोगों के प्यार को दिखाता है। पंचमुखी रेस्टोरेंट, दिल पंजाबी ढाबा, मैकडॉनल्ड्स, ढाबा सेक्टर-14 और मिस्टर सैंडविच ने टॉप 5 रेस्टोरेंट में अपनी जगह बनाई है। 2023 में उदयपुर में इन रेस्टोरेंट को सबसे ज्यादा फूड डिलीवरी के ऑर्डर मिले।

2023 में उदयपुर के लोगों ने स्विगी से क्या-क्या ऑर्डर किया

उदयपुर में यूजर प्रेफरेंस के हिसाब से सबसे पसंदीदा फूड कैटेगरी में थाली, बर्गर एवं रैप्स, मेन कोर्स, पाव भाजी और पराठा ने अपनी जगह बनाई। मजे की बात यह है कि सबसे ज्यादा ऑर्डर के लिहाज से डिनर टाइम यहां प्राइम टाइम के रूप में सामने आया। लोकल फेवरेट के बारे में बात करें तो लोगों ने पनीर बटर मसाला को सबसे ज्यादा पसंद किया। वहीं आलू टिक्की बर्गर, मेक्सिकन पिज्जा सैंडविच और वेजी बर्गर टॉप स्नैक्स के रूप में सामने आए। बात अगर शहर के टॉप पांच डेजर्ट्स की हो, तो चॉकलेट ट्रफल केक, बेल्जियम चॉकलेट ट्रफल केक, रसमलाई, जलेबी और गुलाब जामुन ने इस दौड़ में सबको पीछे छोड़ दिया।

ऑर्डर ट्रेंड्स को लेकर स्विगी के वीपी, नेशनल बिजनेस हेड सिद्धार्थ भाकू ने कहा, ‘साल के ज्यादातर समय उदयपुर ने बर्गर को लेकर अपनी चाहत दिखाई है और इस चाहत को पूरा करते हुए शहर के स्वाद के दीवानों के लिए अग्रणी कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आने का स्विगी को गर्व है। यह लोगों तक स्वादिष्ट व्यंजनों को पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। कन्वीनियंस और खुशी पर फोकस करते हुए हम उदयपुर में व्यंजन डिलीवर करने औरक्विक कॉमर्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

फन फैक्ट, 2023 में डाइनआउट के माध्यम से भरा गया सर्वाधिक बिल 49,000 रुपये का था। स्विगी डाइनआउट की मदद से यूजर्स ने कुल 81 लाख खर्च करते हुए बिल पर 18 लाख रुपये की बचत की, जो डाइनिंग एक्सपीरियंस पर प्लेटफॉर्म के कारण पड़ने वाले प्रभाव को दिखाता है। उदयपुर के लोगों ने डिजिटल डाइनिंग एक्सपीरियंस को अपनाया और उल्लेखनीय रूप से 77.95 प्रतिशत ऑर्डर्स में ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुना गया। हर यूजर के लिए सहूलियत और खुशी बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ स्विगी उदयपुर में व्यंजनों एवं क्विक कॉमर्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 यहां प्रस्तुत किए गए निष्कर्ष 1 जनवरी, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। स्विगी वन एक मेंबरशिप प्रोग्राम है, जिसमें फ्री डिलीवरी और डिस्काउंट जैसे कई लाभ मिलते हैं।

Related posts:

484वीं प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में मोती मगरी स्मारक परिसर में 10-10 फीट ऊंचे 484 फल-छायादार पेड़ लग...
जगुआर टीसीएस रेसिंग भारत में फॉर्मूला ई में डेब्‍यू करने के लिए पहले ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्‍स में...
सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित
LG Launches With New Wi-Fi Convertible Side-by-Side Refrigerator
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट संबंधित मन्दिरों में दीपोत्सव व विशेष पूजा-अर्चना
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण
‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड
उज्जवल भविष्य के लिये हिन्दुस्तान जिंक प्रगति की रोशनी के पथ पर
Vedanta Udaipur Music Festival concludes its 6th edition as a fitting ode to Indian Folk Music
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली
सांई तिरूपति विवि मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *