गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण

उदयपुर : आजादी के अमृत महोत्सव काल में 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। ऐतिहासिक गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। स्कूली विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को उत्सवी रंग दिया।
मुख्य अतिथि भट्ट, टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सुबह ठीक 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली। पुलिस बैण्ड पर राष्ट्रगान की धून पर ग्राउण्ड में मौजूद प्रत्येक शख्स से सीधे खडे़ रहकर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इसके पश्चात भट्ट ने जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बैण्ड की धुन पर मार्च पास्ट प्रारंभ हुआ। भट्ट ने मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस दौरान स्वतंत्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में नगर निगम महापौर जीएस टांक, जिला प्रमुख ममता कुंवर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा, पुलिस अधीक्षक भूवन भुषण यादव, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद सीईओ सलौनी खेमका, स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, युआईटी सचिव जितेंद्रपालसिंह, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, सीसीएफ आरके सिंह, सीसीएफ आरके जैन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा सहित समस्त जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम कर संचालन डॉ. सीमा चंपावत, माधुरी शर्मा तथा ऋचा पानेरी ने किया।


समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेनानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली के निर्देशन एवं परेड कमाण्डर सीआई महावीरसिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों आदि की टुकड़ियों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। एक साथ अनुशासित ढंग से उठते कदमों से ग्राउण्ड मेंं मौजूद दर्शकों में उत्साह और देश भक्ति का संचार किया। परेड के दौरान पूरा ग्राउण्ड परिसर करतल ध्वनि और भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। बायीं ओर पायलट की भूमिका आर्मी विंग बॉयज के वंश प्रताप, अरूणकुमार, आर्मी विंग छात्रा की रक्षिता व दर्शना तथा दायीं ओर पायलट की भूमिका आर्मी विंग बॉयज के चेतन्यसिंह व प्रतीक तथा छात्रा विंग की अंजली एवं खुशबू ने निभाई। पुलिस पुरूष टीम का नेतृत्व रोहित, महिला टीम का लादू, होमगार्ड पुरूष टीम का दिनेश राव, महिला टीम का श्रीमती यशोदा, एनएसएस एसडी आर्मी विंग बॉयज का नेतृत्व ़ऋ़द्धि चौहान, नवल विंग का कमलेश, एयरविंग बॉयज का खुशी, एनएसएस एसडब्ल्यू आर्मी विंग गर्ल्स का शुभांगिनी, जेडब्ल्यू आर्मी बॉयज का नितिन, जेडब्ल्यू गर्ल्स का नेतृत्व दिव्यांशी यादव ने किया। इसी प्रकार भारत स्काउट बॉयज का लक्ष्यराजसिंह, गर्ल्स का ईशानी, हिन्दुस्तान स्काउट बॉयज का बंटी व गर्ल्स का जिनल तथा एनएसएस घुड़सवार प्लाटून का नेतृत्व घनश्यामसिंह ने किया। इसके बाद पुलिस बैण्ड ने मास्टर कन्हैयालाल तथा दिगम्बर जैन विद्यालय की बैण्ड टीम ने सुश्री डिम्पल आमेटी के नेतृत्व में मार्चपोस्ट किया। परेड में प्रथम स्थान एनएसएस एसडी एयरविंग का प्लाटून प्रथम, एनएसएस एसडी नेवल विंग बॉयज द्वितीय तथा एनएसएस एसडी आर्मी बॉयज एव गर्ल्स प्लाटून संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
समारोह में अतिथियों ने उत्कृष्ट सेवाओं तथा विशिष्ट उपलब्धियों के लिए जिले भर के 73 लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इसमें राजकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित मेधावी विद्यार्थी, कलाधर्मी, खिलाड़ी आदि शामिल रहे। इसके अलावा परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्लाटून को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों के तथा शहीदों के परिजनों का भी अभिनंदन किया गया। संभागीय आयुक्त भट्ट, टीएडी आयुक्त ताराचंद मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद रतनलाल मीणा की पत्नी श्रीमती पुष्पादेवी, स्वतंत्रता सैनानी मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकरदेवी सहित अन्य परिजनों का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भट्ट ने सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से ईवीएम तथा वीवीपेट मशीनों से मतदान की प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए आमजन को इससे रूबरू कराया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देश भक्ति तरानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अभिलाषा विद्यालय के मूक बधिर बच्चों ने श्रीमती शमा परवीन के निर्देशन में तथा सीपीएस स्कूल के दल ने सुनील बाबेल के निर्देशन में व्यायाम प्रदर्शन किया। संत टेरेसा स्कूल के बच्चों ने मोहन टी वर्गीय के निर्देशन में सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी। अंत में रेजीडेंसी स्कूल की बालिकाओं ने प्रधानाचार्या रंजना मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रगान का सस्वर गायन किया।
जिला स्तरीय समारोह में पहली बार हिन्दी के साथ-साथ मेवाड़ी में भी संचालन किया गया। जिला स्तरीय समारोह के संचालन की जिम्मेदारी डॉ सीमा चंपावत, माधुरी शर्मा तथा ऋचा पानेरी ने बखूबी निभाई। उद्घोषिका माधुरी शर्मा ने जैसे ही समारोह के दरम्यान मेवाड़ी में बोलना शुरू किया तो दर्शकों का उत्साह दुगुना हो गया। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भट्ट सहित सभी अतिथियां और अधिकारियों तथा आमजन ने इस प्रयोग की सराहना की।
राजकीय कार्यालय में ध्वजारोहण :
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी राजकीय कार्यालय में ध्वजारोहण हुआ। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने, कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आईजी अजयपाल लांबा, एसपी ऑफिस में जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भुषण यादव ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

Related posts:

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

हड्डी के फ्रेक्चर  का सफल उपचार

बाल साहित्य आलेख लेखन प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि आमंत्रित

मतदान की वह घटना

‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित

2475 PACS/Coop Societies get initial approval to operate Jan Aushadi Kendras: Amit Shah

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

अपनी दरों में फिलहाल कटौती शुरू नहीं करेगा रिज़र्व बैंक : बरूआ

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

एचडीएफसी बैंक स्मार्ट साथी लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *