वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

उदयपुर। जानीमानी आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल ने इस साल आइसक्रीम की बिक्री में 20 प्रतिषत से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद व्यक्त की है। कोविड-19 टीकाकरण में गति, आर्थिक गतिविधियां बढने और खर्च करने की क्षमता में वृद्धि होने से आइसक्रीम उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। ‘वाह! वाडीलाल!!’ अभियान के वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में वाडीलाल ब्रैंड के निदेशक आकांक्षा गांधी ने कहा कि महामारी के पूर्व वर्ष 2019-20 के दौरान वाडीलाल ने 650 करोड़ की आइसक्रीम की बिक्री दर्ज कराई थी, जो कि इस वर्ष 800 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि अन्य सभी व्यवसायों की तरह, पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण आइसक्रीम की बिक्री भी प्रभावित हुई थी। हालाँकि, हमने हाल के महीनों में आइसक्रीम की खपत में तेज वृद्धि देखी है क्योंकि उपभोक्ता पहले से कहीं अधिक आइसक्रीम का उपभोग कर रहे है। हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगने के बाद आने वाले महीनों में आइसक्रीम की बिक्री में भी उछाल दर्ज होगा। भारत में आइसक्रीम उद्योग 14 प्रतिषत की सीएजीआर से बढ़ रहा है। वर्तमान में 20,000 करोड़ का यह उद्योग 2025 तक 40,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। वाह! वाडीलाल!! अभियान के बारे में जानकारी देते हुए वाडीलाल के प्रमोटर गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी आकांक्षा ने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को एक बार फिर प्रतिष्ठित आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल की वेरायटी और लाजवाब आइसक्रीम का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित करना है। आकांक्षा ने कहा कि वाडीलाल ब्रैंड आइसक्रीम की सबसे बड़ी श्रेणी से जुड़ा हुआ है, जो अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन संघटक, वेरायटी फ्लेवर और लजीज स्वाद देता है। ब्रैंड विरासत के साथ एक ट्रेंडसेटर के तौर पर वाडीलाल ने प्रीमियम आइसक्रीम रेंज लॉन्च की हैं जो अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती हैं।

Related posts:

‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

ग्लोब ऑयल समिट के दौरान एशियन पाम ऑयल एलायंस (एपीओए) लांच किया

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

एसबीआई कार्ड एवं आईआरसीटीसी ने रूपे प्लेटफॉर्म पर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में एमईएआई राजस्थान चैप्टर ने मनाया भारतीय खनन दिवस

Vishwaraj Sugar Industries Ltd to Produce Pharmaceutical Grade Sugar

COURAGE TAKES CENTER STAGE AS HRITHIK ROSHAN FRONTS MOUNTAIN DEW®’S NEW 400ML PET PACK AT ₹20

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

देश के पैरालंपिक नायकों को मिलेगा हर संभव सहयोग-अनिल अग्रवाल

उन्नत तकनीकों एवं आधुनिक नवाचारों से हिन्दुस्तान जिंक ईएसजी की ओर अग्रसर

World Water Day Celebration

Hindustan Zinc Ushers in an Era of Online Metal Buying via Digital Auctions