वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

उदयपुर। जानीमानी आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल ने इस साल आइसक्रीम की बिक्री में 20 प्रतिषत से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद व्यक्त की है। कोविड-19 टीकाकरण में गति, आर्थिक गतिविधियां बढने और खर्च करने की क्षमता में वृद्धि होने से आइसक्रीम उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। ‘वाह! वाडीलाल!!’ अभियान के वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में वाडीलाल ब्रैंड के निदेशक आकांक्षा गांधी ने कहा कि महामारी के पूर्व वर्ष 2019-20 के दौरान वाडीलाल ने 650 करोड़ की आइसक्रीम की बिक्री दर्ज कराई थी, जो कि इस वर्ष 800 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि अन्य सभी व्यवसायों की तरह, पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण आइसक्रीम की बिक्री भी प्रभावित हुई थी। हालाँकि, हमने हाल के महीनों में आइसक्रीम की खपत में तेज वृद्धि देखी है क्योंकि उपभोक्ता पहले से कहीं अधिक आइसक्रीम का उपभोग कर रहे है। हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगने के बाद आने वाले महीनों में आइसक्रीम की बिक्री में भी उछाल दर्ज होगा। भारत में आइसक्रीम उद्योग 14 प्रतिषत की सीएजीआर से बढ़ रहा है। वर्तमान में 20,000 करोड़ का यह उद्योग 2025 तक 40,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। वाह! वाडीलाल!! अभियान के बारे में जानकारी देते हुए वाडीलाल के प्रमोटर गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी आकांक्षा ने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को एक बार फिर प्रतिष्ठित आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल की वेरायटी और लाजवाब आइसक्रीम का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित करना है। आकांक्षा ने कहा कि वाडीलाल ब्रैंड आइसक्रीम की सबसे बड़ी श्रेणी से जुड़ा हुआ है, जो अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन संघटक, वेरायटी फ्लेवर और लजीज स्वाद देता है। ब्रैंड विरासत के साथ एक ट्रेंडसेटर के तौर पर वाडीलाल ने प्रीमियम आइसक्रीम रेंज लॉन्च की हैं जो अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती हैं।

Related posts:

टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू
दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग
The delicious flavour of Pulse now launched in Pulse Shots!
कैटरपिलर और द कैटरपिलर फाउंडेशन ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 3.4 मिलियन डॉलर का दान किया
आईटेल ने खोला नया एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंशल स्टोर 
Honda 2Wheelers India’s new dealership Daksh Honda welcomes customers in Udaipur
क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया
Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems
एचडीएफसी बैंक ने नई पहल “ अनस्टॉपेबल-करके दिखाउंगी ” शुरू की
फ्लिपकार्ट का नया मार्केटप्लेस मॉडल ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ शुरू
उदयपुर में यूज़्ड कार्टन पैक्स का संग्रहण एवं रिसाईक्लिंग बढ़ाने के लिए टेट्रा पैक एवं फिनिश सोसायटी...
सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *