वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

उदयपुर। प्र्रमुख उद्यमी और समाजसेवी एवं देश के प्रमुख मेटल, मिनरल्स, ऑयल एण्ड गैस उत्पादक समूह वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को मुबंई शहर के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिये प्रतिष्ठित मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मुंबई में राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया।
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि मैं सिर्फ 19 साल का था, जब अवसरों के शहर मुंबई के लिए ट्रेन से निकला और बहुत जल्द यह शहर मेरा बन गया। मैंने अपनेआप से कहा कि बड़ा बनाने के लिये मैं इस शहर को कुछ वापस देना चाहंूगा और इस तरह मेरी यात्रा की शुरूआत हुई। इस पुरस्कार को पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं राज्यपालजी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे प्रयासों के लिये मुझे यह सम्मान दिया।
“उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र अवसरों और निवेश के लिये आकर्षक प्रदेश है, जो कि कुछ वर्षों में, राज्य विनिर्माण, वित्तीय बाजारों, प्रौद्योगिकी के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है, जहां गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन है। यह प्रदेश परंपरागत तौर पर भौगोलिक रूप से अनुकूल एवं औद्योगिक विकास में अग्रणी है। हमें गर्व है कि हम यहां अपनी प्रौद्योगिकी कंपनी का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। पथ प्रदर्शक बनने के लिये महाराष्ट्र और मुंबई को मेरी शुभकामनाएं।
मुंबई रत्न पुरस्कार विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके बेदाग योगदान एवं उच्चतम असाधारण सेवाओं के सम्मान हेतु प्रदान किए जाते हैं। मुंबई रत्न पुरस्कार फिल्म्स टुडे मीडिया लि., नाना नानी फाउंडेशन और एनर ग्रुप द्वारा स्थापित किए गए हैं।
इस वर्ष अन्य पुरस्कार विजेताओं में टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा, गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज, हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, निरंजन हीरानंदानी और बीएमसी आयुक्त आईएस चहल शामिल हैं।

Related posts:

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

फ़ैशन स्टोर, ट्रेंड्स का सलूम्बर में शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

एचडीएफसी बैंक, ए. आर. रहमान और प्रसून जोशी पेश करते हैं # हम हार नहीं मानेंगे

राजू भूतड़ा ने संभाला मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार

Patel Infrastructure Sets World Records in 24-Hour Road Construction Feat on UP’s Under Construction...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

उदयपुर से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 688 रहा

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन

HDFC Bank Parivartan Launches Awareness Campaign Against Plastic Ahead Of World Environment Day

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया