कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी – भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रमुख को परामर्शक बोर्ड में नियुक्त किया

भारत सरकार में सचिव रह चुके जितेन्द्र कुमार दादू हिन्दुस्तान जि़ंक की प्रबंधन समिति में भी शामिल हुए

उदयपुर। विश्व स्तर पर काम करने वाली भारत की सबसे बड़ी डायवर्सिफाइड प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता ने वरिष्ठ स्तर पर दो नियुक्तियों की घोषणा की है। ये नियुक्तियां कोविड के बाद अगले चरण की वृद्धि हेतु तैयारियों का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि भारत के कुल आयात का 50 प्रतिशत से अधिक प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र में होता है।
जितेन्द्र कुमार दादू जो दिसंबर 2017 में भारत सरकार से सचिव की रैंक पर रिटायर हुए हैं, उन्हें वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है। दादू ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है। वे 1983 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपने लंबे और शानदार करिअर में उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है जिनमें दिल्ली सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन के चेयरमेन तथा भारत सरकार के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव का दायित्व भी शामिल है। वह कॉर्पोरेट रणनीति टीम तथा हिन्दुस्तान जि़ंक की प्रबंधन समिति के साथ काम करते हुए अहम कारोबारी कदमों को आगे बढ़ाएंगे। श्री दादू ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि बीते वर्षों में वेदांता ने उद्योग जगत एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। मैं ऐसे वक्त पर वेदांता के साथ जुड़ कर बहुत प्रसन्न हूं जब वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
श्री दादू वेदांता के जिस परामर्शक बोर्ड में शामिल हुए हैं उसमें पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई, पूर्व आर्थिक मामले सचिव आर गोपालन और पूर्व पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सचिव सौरभ चंद्रा शामिल हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक प्रकाशकुमारसिंह वेदांता की इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड (ईएसएल) के प्रेसिडेंट-ग्रोथ प्रोजेक्ट्स के पद पर नियुक्त हुए हैं। आईआईटी रुड़की से मेटालर्जिकल इंजीनियर श्री सिंह ईएसएल प्रबंधन समिति का अभिन्न हिस्सा हैं तथा वे कंपनी की मार्केटिंग, नीति और वृद्धि में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री सिंह ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वेदांता ईएसएल की कायापलट की कहानी बहुत प्रेरणादायी है। इतने कम वक्त में कंपनी वृद्धि की अवस्था में पहुंच गई है और इस सफर में कंपनी से जुड़ने पर मैं बहुत उत्साहित हूं।
इन दोनों नियुक्तियों पर वेदांता के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा कि श्री दादू और श्री सिंह के हमारे प्रतिष्ठित परामर्शक बोर्ड में शामिल होने पर हम बेहद खुश हैं। उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान से हमें जो लाभ मिलेगा उसके लिए हम शुक्रगुज़ार रहेंगे।

Related posts:

ऑनलाइन आईटी कौशल सेगमेंट में एक नए स्टार्टअप आई- टेक का प्रवेश

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day

How to add money in Paytm Wallet Using UPI

Hindustan Zinc’s EcoZen Pioneers Green Metals with Over 75% Lower Carbon Footprint

रक्तदान शिविर में 25 यूनिट ब्लड संग्रहित

Crysta IVF launches center in Udaipur

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की

एचडीएफसी बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए बी2बी फार्मा मार्केटप्लेस रिटेलियो के स...

Miraj Group Commits to Green Future with 1 Crore Tree Plantation Drive

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

एचडीएफसी बैंक को 8760 करोड़ का शुद्ध लाभ

पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन