उदयपुर : विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय अमृतराज ने बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट की। संयुक्त राष्ट्र संघ के शांतिदूत विजय और डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच विंबलडन, क्रिकेट, जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी के साथ-साथ कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। विजय मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, झीलों-पहाड़ों और महलों से काफी प्रभावित हुए।