पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया

उदयपुर। पीआईएमएस अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एमबीबीएस छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। छात्रों ने रंग-बिरंगे पोस्टर्स तैयार किए और अस्पताल परिसर में रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में पीआईएमएस अस्पताल के चेयरमैन आशीष अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती शीतल अग्रवाल और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। रैली का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण और इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना था। छात्रों ने अपने पोस्टर्स और नारों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों और इसके फायदे को उजागर किया।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। अगर हम आज इसके प्रति सजग नहीं होंगे तो आने वाली पीढिय़ों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियां समाज में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती हैं। श्रीमती शीतल अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रति समाज को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम ने अस्पताल में उपस्थित सभी लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts:

उदयपुर में कोरोना एक बार फिर शून्य

PIMS Psychiatry Residents Shine at RajPsychon 2025

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड की कार्यकारिणी घोषित

स्थापना दिवस पर राशन एवं भोजन वितरण

मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल 17 से

रोटरी मीरा द्वारा विद्यार्थियों को 200 स्वेटर वितरित

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण

हिन्दुस्तान जिंक का मल्टी मेटल एंटरप्राइज बनना, दोगुना विकास रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा- प्रिया अग्...

Hindustan Zinc awarded“Most Sustainable Company in the Mining Industry in 2021”

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ